scriptटिकट रिफंड के रेलवे ने बदले नियम, जानिए…कब कौन सी तारीख के टिकटों का होगा रिफंड | Indian Railways change ticket refund rules | Patrika News
खंडवा

टिकट रिफंड के रेलवे ने बदले नियम, जानिए…कब कौन सी तारीख के टिकटों का होगा रिफंड

आज से रद्द हुए रेल टिकटों का होगा रिफंड, काउंटर पर भीड़ कम करने बदले नियम रिफंड के लिए तय की अलग-अलग तारीख, यात्रा दिनांक के छह माह तक ले सकेंगे रिफंड

खंडवाMay 25, 2020 / 10:08 pm

जितेंद्र तिवारी

Indian Railways change ticket refund rules

Indian Railways change ticket refund rules

खंडवा. कोरोना महामारी के चलते देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था। इस कारण लाखों लोगों ने यात्राएं रद्द की है। ऐसे में पहले से रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों के लिए टिकट रद्द कर धनवापसी के नियमों में रेलवे ने बदलाव किया है। यह बादल धनवापसी के दौरान रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए किए गए हैं। रेलवे अलग-अलग तारीखों में टिकट का रिफंड करेगा। रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए 22 मई से आरक्षण कार्यालय से काम शुरू किया गया है। इस दौरान ट्रेनों के टिकट बुक किए जा रहे हैं। साथ ही लॉकडाउन के दौरान निरस्त की गई यात्रा के टिकट रद्द कर रिफंड का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। 26 मई मंगलवार से स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से लोग रिफंड ले सकेंगे, लेकिन इस दौरान काउंटर पर पहुंचने वाले हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही मॉस्क लगाना अनिवार्य होगा। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। वहीं रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर के पास तीन-तीन मीटर की दूरी पर गोले बनाए हैं। जिनमें लोगों को खड़ा होना होगा। यहां बता दें धनवापसी यात्रा दिनांक से 180 दिन यानी छह महीनों के भीतर की जाएगी। 30 जून के बाद भी आरक्षण टिकट की धनवापसी होगी।
ऐसी रहेगी टिकट रिफंड की व्यवस्था
-यात्रा प्रारंभ दिनांक 22 से 31 मार्च तक की आरक्षण टिकट का रिफंड 26 मई को किया जाएगा।
-यात्रा आरंभ दिनांक 1 से 14 अप्रैल तक की आरक्षण टिकट की धनवापसी 1 जून से किया जाएगा।
-यात्रा शुरू दिनांक 15 से 30 अप्रैल तक की आरक्षण टिकट का रिफंड 7 जून से किया जाएगा।
-यात्रा शुरू करने की दिनांक 1 से 15 मई तक के आरक्षण टिकट का रिफंड 14 जून से किया जाएगा।
-यात्रा प्रारंभ करने की दिनांक 16 से 31 मई तक के आरक्षण टिकट की धनवापसी 21 जून से की जाएगी।
-यात्रा शुरू करने की दिनांक 1 से 30 जून तक के आरक्षण टिकट का रिफंड 28 जून से किया जाएगा।

Home / Khandwa / टिकट रिफंड के रेलवे ने बदले नियम, जानिए…कब कौन सी तारीख के टिकटों का होगा रिफंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो