Read- हाई प्रोफाइल जिम में युवतियों को फंसा रहे ट्रेनर, चेंजिंग रूम में बनाई क्लिप
गौरतलब है कि 33 वर्षीय पीडि़ता ने मई 2016 में सार्दुलगंज स्थित एक जिम ज्वाइन किया था।
उसने उनकी हरकतों का विरोध भी किया, लेकिन मैनेजर और ट्रेनरों की ओर से अनर्गल बयानबाजी जारी रखने पर परेशान हो गई ।
पीडि़त महिला ने हैल्थ क्लब मैनेजर अंशुकांत बिस्सा, ट्रेनर आनंद सिंह व भूपेश सैनी के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने भादंसं की धारा 67 आईटी एक्ट ; 354 ग और 354 घ में मामला दर्ज किया है।