scriptहरसूद विधानसभा के दो संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नहीं आई अब तक | Investigation report of two suspects has not come yet | Patrika News

हरसूद विधानसभा के दो संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नहीं आई अब तक

locationखंडवाPublished: Apr 02, 2020 09:32:21 pm

-एक मरीज की हो चुकी है मौत, दूसरा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती-एक दिन पहले पूर्व मंत्री ने रिपोर्ट नहीं आने पर जताई थी नाराजगी-कोरोना संदिग्धों को लेकर हरसूद क्षेत्र में संशय की स्थिति, लोगों में दहशत

हरसूद विधानसभा के दो संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नहीं आई अब तक

-एक मरीज की हो चुकी है मौत, दूसरा अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती-एक दिन पहले पूर्व मंत्री ने रिपोर्ट नहीं आने पर जताई थी नाराजगी-कोरोना संदिग्धों को लेकर हरसूद क्षेत्र में संशय की स्थिति, लोगों में दहशत

खंडवा. कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल द्वारा भेजी गई दो लोगों की कोरोना सेंपल की जांच रिपोर्ट गुरुवार को भी नहीं आ पाई। इन दो लोगों में से एक मरीज की सोमवार को मौत हो गई है। वहीं, दूसरा मरीज जनरल वार्ड में भर्ती है। बुधवार को हरसूद विधायक विजय शाह ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर दोनों की जांच रिपोर्ट नहीं आने पर नाराजगी जताई थी। अभी तक जिला अस्पताल से कोरोना संदिग्धों को लेकर तीन सेंपल भेजे गए थे। जिसमें से रामनगर निवासी मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
रामनगर निवासी बीयूएमए डॉक्टर की जांच रिपोर्ट नेगिटिव आने से भले ही प्रशासन ने राहत की सांस ली हो, लेकिन दो अन्य जांच रिपोर्ट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। ये दोनों मरीज हरसूद विधानसभा क्षेत्र के हैं, जहां बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और गुजरात से मजदूर लौटे है। जिसके चलते क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध को लेकर दहशत का माहौल है। बुधवार को विजय शाह ने भी सीएमएचओ के सामने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि स्थिति स्पष्ट नहीं होने से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। इस मामले में उन्होंने इंदौर स्थित लैब में भी बात की थी। जहां से जवाब मिला था कि जल्द रिपोर्ट भेज दी जाएगी। जिला महामारी नियंत्रक डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रात 8 बजे तक भी रिपोर्ट नहीं आ पाई थी। संभवत: शुक्रवार सुबह 11 बजे तक इंदौर से रिपोर्ट आएगी। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि दोनों मरीज पॉजीटिव है या नेगिटिव।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश
कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर वार्डों में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत को अस्पताल की अनुपयोगी व नीलाम हो चुकी सामग्री को अस्पताल परिसर से तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दादू, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, पीआईयू के कार्यपालन यंत्री सतीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
फिर बदलेगी सर्दी खांसी की ओपीडी
कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर के बाल शक्ति केंद्र के पास स्थित खाली भवन में सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व औषधि वितरण करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थित रैन बसेरे में जिले के विभिन्न ग्रामों के रह रहे बीमार लोगों का उपचार कर उनके ठीक हो जाने पर उन्हें घर भिजवाने के निर्देश संयुक्त कलेक्टर एसएल सिंघाड़े को दिए। उन्होंने अस्पताल के रेन बसेरे में अन्य जिलों व राज्यों के जो ग्रामीण बीमार है उनका उपचार कर उन्हें स्वस्थ्य होने पर बस स्टैंड के पास स्थित रेन बसेरे में भिजवाने के निर्देश निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को दिए।
कोरोना न्यूज बुलेटिन
2668 लोगों की जिलेभर में हुई कुल स्क्रीनिंग
118 लोगों की स्क्रीनिंग गुरुवार को हुई
03 लोगों के सेंपल भेजे थे जांच के लिए
01 की रिपोर्ट आई नेगिटिव
02 की जांच रिपोर्ट आना बाकी
29 लोगों को विदेश से आने के बाद किया होम क्वोरेन्टीन
25 लोग 14 दिन की समयावधि के बाद हुए बाहर
04 लोग अब भी होम क्वारेन्टीन पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो