scriptजमातियों, इंदौर और अन्य शहरों से आने वालों की हुई जांच | Investigations of people coming from deposits, Indore and other cities | Patrika News

जमातियों, इंदौर और अन्य शहरों से आने वालों की हुई जांच

locationखंडवाPublished: Apr 06, 2020 10:16:16 pm

-सोमवार को 28 लोगों के लिए सैंपल, आज भेजेंगे जांच के लिए-स्क्रीनिंग की संख्या भी बढ़ाई, मस्जिद में भी जाकर की जांच-अब तक राहत की बात, एक भी पॉजीटिव नहीं मिला जिले में

जमातियों, इंदौर और अन्य शहरों से आने वालों की हुई जांच

-सोमवार को 28 लोगों के लिए सैंपल, आज भेजेंगे जांच के लिए-स्क्रीनिंग की संख्या भी बढ़ाई, मस्जिद में भी जाकर की जांच-अब तक राहत की बात, एक भी पॉजीटिव नहीं मिला जिले में

खंडवा. इंदौर, खरगोन, बड़वानी में कोरोना संक्रमितों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद जिले में भी हाई अलर्ट है। सोमवार को भी बाहर से आने वाले खासतौर पर इंदौर और दिल्ली मरकज से लौटे व मस्जिद में ठहरे जमातियों की जांच की जा रही है। सोमवार को जिलेभर में 15 सौ से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें से 28 लोगों के सैंपल लिए गए है। इन सैंपल को मंगलवार जांच के लिए इंदौर लैब भेजा जाएगा। सोमवार तक जिले से 20 सैंपल कोरोना की जांच के लिए गए थे। जिसमें से 3 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वहीं, 17 की रिपोर्ट आना बाकी है।
सोमवार को जिलेभर में बाहर से आने वाले लोगों की पहचान कर जांच की गई। खंडवा शहर में खड़कपुरा मस्जिद में ठहरे 17 लोगों की जांच कर सैंपल लिए गए। वहीं, खानशाह वली क्षेत्र में 8 लोगों की जांच कर सैंपल लिए गए। ग्रामीण क्षेत्र में खालवा ब्लॉक के पटाजन में महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों की जांच की गई। जिसमें से तीन के जांच सैंपल लिए गए है। सोमवार को जिलेभर में कुल 1496 लोगों की स्क्रींिनंग हुई। अब तक जिले में कुल 19017 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिले के लिए सबसे राहत की बात ये है कि अब तक कोई भी पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है। जिले में बाहर से आए 29 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया था। ये सभी लोग क्वारेंटाइन से बाहर हो चुके है। सोमवार को सैंपल लिए गए सभी लोगों को भी होम क्वारेंटाइन पर रखा गया है।
मदनी में इंदौर से आए 19 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
खालवा विकासखंड के ग्राम मदनी में इंदौर के खजराना क्षेत्र से 19 लोगों के आने की खबर प्रशासन को मिली थी। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान द्वारा यहां जांच के लिए टीम को भेजा गया था। खालवा बीएमओ डॉ. शैलेंद्र कटारिया टीम को लेकर मदनी पहुंचे और सभी लोगों की जांच की। प्रारंभिक परीक्षण में यहां किसी को भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। बीएमओ ने सभी लोगों को 14 दिन तक अपने घर में ही क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है।
अस्पताल में नहीं लगेगा पर्ची शुल्क
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के सक्रमण को ध्यान में रखते हुए मरीजों से अस्पताल में पर्ची शुल्क नहीं लिए जाने का आदेश जारी किया है। वर्तमान में रोगी कल्याण समिति के सुदृढ़ीकरण के लिण् बीपीएल, गर्भवती महिला, दिव्यांगजन और वृद्धजन के अलावा अन्य सभी मरीजों से पंजीयन शुल्क लिया जाता है। इस कारण मरीजों को दो बार लाइन में लगाना पड़ता है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए राज्य शासन ने अब सभी मरीजों से आगामी आदेश तक पंजीयन शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो