scriptjail : young man remained in jail unnecessarily for one and a half | डेढ़ साल बेवजह जेल में रहा यह युवक, जानिए क्यों | Patrika News

डेढ़ साल बेवजह जेल में रहा यह युवक, जानिए क्यों

locationखंडवाPublished: Aug 31, 2023 12:54:35 am

Submitted by:

Rajesh Patel

कोर्ट की कार्रवाई : परिवादी के वकील ने राहुल नचनानी की जगह राहुल गुरबानी लिखकर भेज दिया था नोटिस

#Ratlam 15 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, अब मिली कर्मचारी को जीत
#Ratlam 15 साल तक कोर्ट में लड़ी लड़ाई, अब मिली कर्मचारी को जीत
खंडवा. नाम की गफलत में एक युवक की जिंदगी मुहाल बनकर रह गई। एक नोटिस की वजह से उसे करीब डेढ़ साल तक पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगाना पड़े। बेगुनाह होने के बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार तक किया। जमानत पर कुछ देर बाहर रहने के बाद जब फैसले की घड़ी आई तो उसे बताया गया की वह बेकसूर है। उसका नाम गलती से लिखा गया था। यह अजीबो गरीब मामला जिला न्यायालय का है। अधिवक्ता विक्रम लश्करी ने बताया कि उनके पक्षकार राहुल पिता गोपीचंद गुरबानी सिंधी कालोनी को एक गलत नोटिस की वजह से बेकसूर होने के बावजूद पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई से गुजरना पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.