scriptकोरोना को हराना है: सड़कें हुईं सूनी, बाजार रहे बंद | Janta Curfew and Coronavirus live updates | Patrika News
खंडवा

कोरोना को हराना है: सड़कें हुईं सूनी, बाजार रहे बंद

जनता कर्फ्यू का असर यहां बड़े पैमाने पर देखने को मिला। शहर की सड़कें सूनी है। नजारा लॉकडाउन के जैसा बन पड़ा है।

खंडवाMar 22, 2020 / 12:43 pm

अमित जायसवाल

Janta Curfew and Coronavirus live updates

Janta Curfew and Coronavirus live updates

खंडवा. जनता कर्फ्यू का असर खंडवा में जबरदस्त तरीके से देखने को मिला। सुबह सात बजे से ही सड़कों पर जो सन्नाटा नजर आया वो समय के साथ बना रहा।
शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों बॉम्बे बाजार, घंटाघर, बुधवारा, सराफा, नगर निगम चौराहा, जलेबी चौक, मेडिकल चौक, शिवाजी चौक, इंदिरा चौक पर सन्नाटा नजर आया तो वहीं बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन भी खाली दिखे। दोपहर तक यही स्थिति रही। लोगों ने स्वविवेक से बंद का समर्थन किया। यहां जो स्थिति देखने को मिली, उससे जाहिर है कि यहां के लोग पूरी ऊर्जा के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ लडऩे का मन बना चुके हैं। जनता कफ्र्यू के सन्नाटे के साथ उनकी ओर से कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया गया है।
कोरोना से जंग जीतने जनता कफ्र्यू को पूरा समर्थन
– जनता कर्फ्यू के दौरान घर में कैद बच्चे, बूढ़े और जवान ऐसे हालात में शहर के लोगों ने बच्चों के बीच कोरोना से बचाव के लिए कविता सुनाकर न सिर्फ उनका मनोरंजन किया बल्कि कर्फ्यू के इस दिन को आनंदमय बनाने की कोशिश भी की।
– स्टेशन रोड पर और बस स्टैंड क्षेत्र में सन्नाटा रहा। लोग घरों से बाहर नहीं निकले तो इसका असर यहां सड़कों पर भी देखने को मिला।
– जनता कर्फ्यू का असर खंडवा रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला। यहां टिकट काउंटर खाली हैं और एक भी यात्री टिक लेने के लिए मौजूद नहीं दिखा।
– जिला अस्पताल में इमजेंसी सेवाएं चालू रहीं। करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग इलाज कराने पहुंचे हैं और इन मरीजों को निर्धारित दूरी में ही कतारबद्ध किया गया।
घर में बिताया समय तो कुछ यूं निभाई जिम्मेदारी
– मनीष शिंदे ने कहा कि अपने निवास व गली की साफ-सफाई कर रहा हूं।
– रितेश कपूर ने कहा कि आज घर में रहना है इसलिए पत्नी के काम में हाथ बंटा रहे हैं और बच्चों के साथ गेम खेल रहे हैं।
– प्रदीप जैन ने कहा- परिवार के साथ घर पर इंज्वॉय कर रहे हैं।
– देवेन जायसवाल ने कहा कि आज घर के कुछ कामों में हेल्प कर दी।
– वैभव कोठारी ने लिखा- बच्चों के साथ पोगो देख रहे।
– मनीष पाटील ने कहा कि सबके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
– बेटी समृद्धि महाजन के साथ राहुल महाजन ने देसी, वैदिक, गुरु व प्रकृति पद्धति से संक्रमण के उपचारके लिए घुघल की धूप जलाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो