scriptखुशखबरीः छह माह से बंद काशी एक्सप्रेस 20 से और छपरा 25 अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ेगी | Kashi Express will run from 20 and Chapra will run from October 25 | Patrika News

खुशखबरीः छह माह से बंद काशी एक्सप्रेस 20 से और छपरा 25 अक्टूबर से ट्रैक पर दौड़ेगी

locationखंडवाPublished: Oct 18, 2020 09:00:13 pm

त्योहारों को लेकर रेलवे ने तीन नई गाडिय़ां चलाने का लिया निर्णय, काशी में आज से टिकट बुकिंग होगी शुरू

खंडवा. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पिछले छह माह से बंद काशी एक्सप्रेस, उधना-छपरा एक्सप्रेस और उधना-मंडुआडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। शनिवार को भुसावल मंडल ने स्पेशल गाडिय़ों के परिचालन की समय सारिणी जारी की है। इसमें काशी एक्सप्रेस 20 और छपरा एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से यात्रियों के लिए ट्रैक पर दौड़ेगी। वहीं काशी एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया रविवार से शुरू की जाएगी रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 05018 गोरखपुर- एलटीटी (काशी) स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर खंडवा रुकते हुए दूसरे दिन शाम 6.05 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05017 डाउन एलटीटी – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन एलटीटी स्टेशन से सुबह 6.35 बजे निकलकर खंडवा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 09019 डाउन उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर रविवार को उधना स्टेशन से रात 11.55 बजे रवाना होकर खंडवा स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09020 अप छपरा – उधना स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर मंगलवार को छपरा स्टेशन से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर खंडवा होते हुए उधना स्टेशन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इन दोनों गाडिय़ों का स्टेशनों पर समय और स्टापेज पूर्वानुसार रहेंगे।
उधना से मंडुआडीह के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल
त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे उधना से मंडुआडीह के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह गाड़ी छह फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 09057 डाउन उधना – मंडुआडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर मंगलवार को उधना स्टेशन से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान कर खंडवा स्टेशन से होकर अगले दिन रात 1.40 बजे मंडुआडीह स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 09058 अप मंडुआडीह-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर गुरुवार सुबह 4.50 बजे मंडुआडीह से निकलकर खंडवा रुकते हुए अगले दिन सुबह 9 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी को स्टॉपेज नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी स्टेशन पर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो