खंडवा

कठुआ गैंग रेप पर बोले सांसद मैंने ऐसा कब कहा

मैंने नहीं कहा था कठुआ गैंग रेप में पाकिस्तान का हाथ, मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश
 

खंडवाApr 16, 2018 / 11:59 pm

राहुल गंगवार

Kathua gang rape case

खंडवा. कठुआ गैंग रेप मामले में पिछले गुरुवार को दिए गए बयान से सांसद नंदकुमारसिंह चौहान सोमवार को पलट गए। उन्होंने कहा मैंने ये नहीं कहा था कि मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या में पाकिस्तान का हाथ है। मेरे इस बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने कहा मैंने कहा था जो हुआ बहुत दर्दनाक हैं, कृत्य करने वाले हत्यारे, दरिंदे थे। कुछ लोगों द्वारा कठुआ में आरोपियों के पक्ष में आकर जय श्री राम के नारे लगाए थे। इस तरह की घटना में हिंदू कभी किसी आरोपी के पक्ष में आकर नारे नहीं लगा सकता। हिंदू और मुसलमानों के बीच वैमनस्य फैलाने के लिए पाकिस्तानी घुसपैठियों की हरकत हो सकती है।

ये कहा था पहले
कश्मीर में जो हुआ उसमें पाक का हाथ
जम्मू के कठुआ में बकरवाल समुदाय की आठ साल की बालिका के दुष्कर्म व हत्या के मामले में मप्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने बालिका को न्याय मिलने की बात करने से ज्यादा जिक्र पाकिस्तान का किया है। चौहान ने कहा कि कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसमें पाकिस्तान का हाथ है। कश्मीर में तो 1 फीसदी भी हिंदू नहीं रहते (२०११ की जनगणना के अनुसार, ये २५ फीसदी से भी ज्यादा है)। जिस मासूम के साथ बलात्कार हुआ, उसके पीछे पाकिस्तान का षड़यंत्र है, उन्होंने ही भारत में फूट डालने के लिए आरोपी के समर्थन में जयश्री राम के नारे भी लगाए।
मौन विरोध प्रदर्शन कर दुष्कर्म के आरोपितों को जल्द सजा की मांग
खंडवा. उन्नाव, सासाराम, सूरत के दुष्कर्म के मामलों के विरोध में सोमवार को नगर निगम चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सर्वधर्म मौन विरोध प्रदर्शन रखा गया। कार्यक्रम में सर्वधर्म लोगों ने शामिल होकर दुष्कर्म की घटनाओं का मौन विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में कर आरोपितों को फांसी की सजा दिलाई जाने की मांग की। ग्रुप ने उक्त मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कठुआ दुष्कर्म कांड की आठ वर्षीय मृतिका आसिफा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब ग्रुप के सदस्य अशफाक काजी, शादाब रजा, इमरान कुरैशी, इरफान पठान, तोशिफ शेख, सलीम तालिब, फरीद खोकर, शेख फरहाज, अदनान काजी, जुनेद खान, नासिर हुसैन, प्रवक्ता इस्माइल खान, बाबा काजी, नेता प्रतिपक्ष अहमद पटेल, डॉ. बीपी मिश्रा, प्रवीण हल्दे, अचल वाघ, मंगला सोलंकी, अकरम जाटू, सुरेश गन्नोरे, राहुल वाघ, आमीन खत्री आदि मौजूद थे।

Home / Khandwa / कठुआ गैंग रेप पर बोले सांसद मैंने ऐसा कब कहा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.