scriptभोपाल ने इंदौर को हराकर जीता राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जीता | Patrika News

भोपाल ने इंदौर को हराकर जीता राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जीता

locationखंडवाPublished: Jan 21, 2020 01:25:52 pm

Submitted by:

dharmendra diwan

राज्य स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

शिक्षा विभाग के 8वीं राज्य स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट

खंडवा। भोपाल की टीम ने विजेता ट्रॉफी लेकर खुशी जाहिर की।

खंडवा. शिक्षा विभाग के 8वीं राज्य स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मैच भोपाल और इंदौर संभाग की टीमों के बीच खेला। भोपाल की टीम विजेता रही और इंदौर की टीम उपविजेता बनी।
16 जनवरी से चल रहे टूर्नामेंट के पांचवें दिन सोमवार को जिमखाना ग्राउंड पर फाइनल मैच भोपाल और इंदौर संभागों के बीच खेला गया। भोपाल संभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 बनाए। देवेंद्र ठाकुर ने 48, राजीव ने 28 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में इंदौर संभाग के नितिन गुहा ने 3 विकेट, सुधीर चौहान ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी इंदौर संभाग की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। ग्लेस्टिन ग्लेड ने 16, कप्तान शैलेंद्र सिंह चौहान ने 24 रन बनाएं। इस तरह भोपाल की टीम ने 22 रनों से जीतकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने विजेता, उप विजेता, मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज के पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता डॉ. मुनीष मिश्रा, अर्ष पाठक, अजीज मदनी, सौभाग्य सांड, संयुक्त संचालक इंदौर संभाग मनीष वर्मा, डीइओ जेएल रघुवंशी, संदीप जोशी, पीडी डोंगरे, हेमदत्त डोंगरे, संजय वर्मा, हेमंत वर्मा, संजय गणवीर, अनुराग जगनवार सहित अन्य उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में इन्हें मिला पुरस्कार
मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार सुधीर चौहान को मिला। मैन ऑफ द मैच भोपाल टीम के देंवेंद्र ठाकुर रहे। बेस्ट विकेटकीपर जीवन बाथम, बेस्ट बल्लेबाज ग्लेस्टीन ग्लेड, बेस्ट फील्डर राके श पाल, बेस्ट गेंदबाज राजीव खरे रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो