खंडवा

खंडवा श्मशान में चिता जलाने कम पड़ रही जगह

मंगलवार को 22 से ज्यादा अंतिम संस्कार हुए दो मुक्तिधाम में

खंडवाApr 14, 2021 / 11:16 am

harinath dwivedi

Khandwa crematorium is in short space to burn pyre

खंडवा. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शहर में मौतों का ग्राफ भी बढ़ गया है। मंगलवार को शहर के दो मुक्तिधाम पर 22 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया गया। चिता जलाने के लिए श्मशान में जगह कम पडऩे से दी किनारे और मैदान में शव दाह करना पड़ा। वहीं, मंगलवार को कब्रस्तान में भी दो शवों को सुपुर्दे खाक किया गया। मंगलवार को राजा हरीशचंद्र मुक्तिधाम में चिता जलाने के लिए भी मृतकों के परिजनों को इंतजार करना पड़ा। यहां दिनभर में 12 शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। वहीं, किशोर कुमार मुक्तिधाम में भी चिता जलाने के लिए जगह कम पड़ी। यहां 10 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया गया। किशोर कुमार मुक्तिधाम में पहुंचे अधिकतर शवों का कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दाह-संस्कार हुआ है। कलेक्टर के निर्देश पर अब कोविड निगेटिव रिपोर्ट वाले मरीजों का अंतिम संस्कार भी प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। चिता जलाने के लिए श्मशान में जगह कम पडऩे से दी किनारे और मैदान में शव दाह करना पड़ा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.