script

संक्राति मेला में निमाड़ी व्यंजन को लिया आनंद

locationखंडवाPublished: Jan 06, 2020 01:29:47 pm

Submitted by:

dharmendra diwan

खंडवा गुर्जर महिला मंडल ने मेले का किया आयोजन

खंडवा गुर्जर महिला मंडल ने मेले का किया आयोजन

खंडवा गुर्जर महिला मंडल द्वारा आयोजित संक्राति मेले में व्यंजन खाते लोग।

खंडवा. मकर संक्राति के उपलक्ष्य में गुर्जर महिला मंडल ने रविवार को मां ज्वाला देवी रेजीडेंसी में संक्राति मिलन मेले का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से मेला शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक चला। इसमें 70 स्टाल लगाए गए, जिसमें 1 से 14 तक व्यंजनों के स्टाल और 15 से 70 तक ज्वैलरी, कपड़े, कॉस्मेटिक सहित घरेलू सामानों के विभिन्न स्टाल लगे।
मेले का खास आकर्षण निमाड़ी व्यंजन अमाड़ी की भाजी, ज्वार, मक्का की रोटी, छाछ (मई) लहसुन की चटनी और उम्भी के ढोकले रही। झोपड़ी, कटिया रख गांव का दृश्य भी दिखा। मेले में आने वाले महिला व पुरुषों ने चूल्हे पर बन रहे गर्मागर्म निमाड़ी और गुर्जर समाज के स्वादिष्ट व्यंजनों को खाते समय ‘अमाड़ी की भाजी न ज्वार का रोटा न आरु साथ म महि की खटास मजो आई गयोÓ(अमाड़ी की भाजी, ज्वार की रोटी के साथ छाछ पीने में मजा आ गया) कहते हुए लुत्फ उठाया। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह की गेम्स एक्टिविटीज के भी स्टॉल लगे। शाम को लकी ड्रॉ कूपन के पुरस्कार बांटे गए। मेला आयोजक समिति में गुर्जर महिला से ज्योति रावजी पटेल, प्रीति रावजी पटेल, शक्ति टाले, सोनल पाटिल, संध्या पाटिल, योगेश्वरी पटेल, प्रतिभा खेड़ेकर, पूजा दोगने, लता चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो