scriptलापरवाहों से तल्ख धूप में कराई कसरत, बगैर मॉस्क वालों से उठक-बैठक लगवाकर फाड़ा चालान | khandwa news khandwa police lockdowen khandwa corona covid 19 | Patrika News

लापरवाहों से तल्ख धूप में कराई कसरत, बगैर मॉस्क वालों से उठक-बैठक लगवाकर फाड़ा चालान

locationखंडवाPublished: May 29, 2020 08:06:50 pm

पुलिस की सख्ती के बाद भी बाजार में पहुंच रहे लोग, सुबह से सड़कों पर चहलकदमी बढ़ा रही कोरोना का संकट

 पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाए उठक-बैठक लगवाई

खंडवा. सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाए उठक-बैठक लगवाई और बतख बनाकर चलवाया गया। कार्रवाई के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी वसूला गया

खंडवा. तपती सड़क पर कसरत करेंगे, पुलिस के डंडे खाएंगे और फटकार भी सुनेंगे, लेकिन लापरवाह लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आएंगे। ऐसे ही कुछ नजारे सोमवार सुबह से ही शहर की सड़कों पर दिखने को मिले। जबकि चौराहों पर पुलिस बगैर किसी कारण घूम रहे लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई कर रही। बावजूद इसके लोग कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे और बाजार में निकल रहे हैं। ऐसे में यह लापरवाह स्वयं और परिवार को खतरे में डाल रहे हैं। ध्यान रहे कोरोना संक्रमण रोकने और लॉकडाउन से आजादी पाने के लिए घरों में रहना होगा।


लापरवाहों से तल्ख धूप में कराया योगा
सुबह से ही शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाए। मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई। इस दौरान कोतवाली टीआइ बीएल मंडलोई ने बगैर किसी कारण घूमने वालों को सजा के तौर पर तल्ख धूप में तपती सड़क पर योगा कराया। वहीं कुछ लापरवाहों से उठक-बैठक लगवाई और बतख बनाकर चलवाया गया। कार्रवाई के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना भी वसूला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो