scriptट्रक ने बस को मारी टक्कर, 14 यात्री घायल | khandwa punasa accident,khandwa punasa narmadanagar newes | Patrika News

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 14 यात्री घायल

locationखंडवाPublished: Nov 07, 2019 10:22:08 pm

पुनासा.यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस पलटी खा गई। जिसमें बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर 2 बजे नर्मदानगर रोड पर लकड़ी डिपो के पास की है। टक्कर के बाद ट्रक भी लकड़ी डिपो की चेक पोस्ट से टकरा गया। घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत ये रही कि घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 14 यात्री घायल

पुनासा.यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बस पलटी खा गई। जिसमें बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। घटना बुधवार दोपहर 2 बजे नर्मदानगर रोड पर लकड़ी डिपो के पास की है। टक्कर के बाद ट्रक भी लकड़ी डिपो की चेक पोस्ट से टकरा गया। घटना के बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गनीमत ये रही कि घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।

पुनासा-नर्मदानगर रोड पर दोपहर दो बजे जायसवाल बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-09-एफए-3005 पुनासा से कन्नौद की ओर आ रही थी। इस दौरान लकड़ी डिपो के पास ट्रक क्रमांक जीजे-6-वाय-8373 ने यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस रोड से नीचे उतरकर पलटी खा गई। बस में सवार यात्री खानसिंह शंकर निवासी गेलगांव ने बताया कि डिपो के पास लकड़ी का ट्रक अचानक डिपो में जाने के लिए मुड़ा और बस से टकरा गया।
दुर्घटना के बाद मौजूदा लोगों ने डायल 100, नर्मदानगर पुलिस को सूचना दी।

अपने वाहनों से अस्पताल ले गए ग्रामीणमौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और पुनासा के लाला लखमारे, सुरेश जायसवाल, रोहित जायसवाल और विशाल लखमारे ने अपने-अपने वाहनों से घायलों को पुनासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया। यहां डॉ. कमलसिंह सेंधव द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं, पुलिस व ग्रामीण दिग्विजयसिंह तोमर, शमी खान व अन्य ग्रामीणों ने यात्रियों को बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बसों से गंतव्य तक भेजा। नर्मदा नगर थाना प्रभारी जीपी कनेल ने बताया कि उपचार के बाद घायलों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 14 यात्री घायल
patrika IMAGE CREDIT: patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो