scriptमहेश नवमीं पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कर दिए ई-सर्टिफिकेट, खाते में डाली इनाम राशि | KhandwaMaheshwari Samaj organized online competitions on Mahesh Navami | Patrika News

महेश नवमीं पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कर दिए ई-सर्टिफिकेट, खाते में डाली इनाम राशि

locationखंडवाPublished: Jun 03, 2020 08:27:37 am

Submitted by:

dharmendra diwan

माहेश्वरी महिला मंडल ने आयोजित की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

Khandwa Maheshwari Samaj organized online competitions on Mahesh Navami

महेश नवमीं पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कर दिए ई-सर्टिफिकेट, खाते में डाली इनाम राशि

खंडवा. वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी के अवसर पर सोशल मीडिया का उपयोग कर अनूठे अंदाज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। महिला मंडल द्वारा ऑनलाइन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। अंतिम दिवस द्वारकादासजी काकानी की स्मृति में प्रमोद, रजनी काकानी परिवार द्वारा इनाम राशि विजेताओ के खाते में दी व ऑनलाइन इ-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
महिला मंडल अध्यक्ष रीना गिलड़ा व सचिव सपना काकाणी के नेतृत्व में ऑनलाइन ड्राइंग, श्लोक, करोके संगीत, पुरुषों द्वारा गृह कार्य, रंगोली, बच्चों की पहाड़े, पेपर गेम, तंबोला ,फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, केशरिया व्यंजन प्रतियोगिताओं का प्रभावी तरीके से आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने भाग लिया। मंडल कंप्यूटर समिति प्रभारी अर्पिता काबरा द्वारा निर्मित ऑनलाइन इ- सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम को प्रभावी रूप देने के लिए पर्व एवं सांस्कृतिक समिति सदस्य प्रीति राठी, युवा कार्यकर्ता नंदन काकाणी, श्रीनिवास जैथलिया, शुभिक्षा माहेष्वरी का योगदान रहा।
ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगितओं के परिणाम
रंगोली प्रतियोगिता : वर्षा अजमेरा प्रथम, सोनम काबरा द्वितीय।
केसरी व्यंजन:स्मिता मुंदड़ा प्रथम, सोनम काबरा द्वितीय, हीना भदादा सांत्वना पुरस्कार।
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट : श्रेया हेड़ा प्रथम, प्रिया जाखेतिया द्वितीय।
पेपर गेम: सुषमा हेड़ा प्रथम, पूर्णिमा बाहेती द्वितीय।
पहाड़े पठन : राघव काकाणी प्रथम, आनवी राठी द्वितीय।
श्लोक पठन: पाविका हुरकट, सान्वी काबरा, श्रेया भदादा, कनन पसारी, पुण्य राठी, आर्यान्शी काकाणी, भाग्य राठी, ईशा बाहेती।
ड्राइंग : मनस्वी हुरकट, पर्ण कचोलिया, ओस अजमेरा, कनन पसारी, गौरांग कचोलिया, प्रिशा परवाल, खुशी सारडा, खुशी भदादा।
करोके गायन : पर्व भदादा, पुण्य राठी, स्तुति राठी, गोविंदा काबरा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो