सीएम हेल्पलाइन: प्रदेश की ग्रेडिंग में रेंज का खरगोन जिला अंतिम पायदान पर
संप्रदायिक तनाव के कारण खरगोन पुलिस हुई पीछे, खंडवा में भी शिकायत निराकरण पर जोर नहीं, बुरहानपुर चारों जिलाें में बेहतर
खंडवा
Published: May 20, 2022 10:48:22 pm
खंडवा. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में पुलिस रेंज खरगोन के चारों जिलों में इस बार खरगोन जिला ही सबसे पीछे रह गया। अप्रैल में आई ग्रेडिंग में कुछ हद सुधार हुआ था लेकिन सांप्रदायिक तनाव के कारण मई महीने में जारी हुई अप्रैल की ग्रेडिंग में खरगोन अंतिम पायदान पर रह गया। रेंज का खंडवा जिला 22वें नंबर पर है, बुरहानपुर की िस्थति तेंज में सबसे अच्छी है और यह जिला इस बार 12वां नंबर लेकर आया है। जबकि बड़वानी जिला पुलिस 18वें पायदान पर है।
शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों की ग्रेडिंग लिस्ट जारी हुई है, जिसमें द्वितीय समूह के 26 जिलों में खरगोन रेंज के चारों जिलों की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है।
आंकड़ों पर एक नजर
शासन स्तर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बी श्रेणी के 26 जिलों में खरगोन रेंज का जिला खरगोन चारों जिलों में सबसे पीछे है। खरगोन जिले को संतुष्टि के साथ शिकायत बंद करने पर 60 प्रतिशत वेटेज में 48.99 नंबर मिले हैं। बड़वानी को 51.9, बुरहानपुर को 53.23, खंडवा को 48.94 अंक मिले हैं। इसी तरह 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 प्रतिशत वेटेज में खंडवा को 10.77 अंक, बड़वानी को 13.47, बुरहानपुर को 13.45 अंक और खरगोन को 11.73 अंक मिले हैं।
रेंज के जिलों को सुधार की जरूरत
खरगोन रेंज का एक बुरहानपुर जिला ऐसा है जो ग्रेडिंग में अपनी बेहतर जगह बनाता है। जबकि खरगोन समेत खंडवा और बड़वानी की िस्थति लगातार खराब चल रही है। नोडल अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि मैदानी अमला शिकायतों के निराकरण में तेजी ला सके।
20 मई को जारी ग्रेडिंग
जिला खंडवा
प्राप्त शिकायतें- 282
कुल वेटेज स्कोर- 79.71
रेटिंग- बी
..........
जिला बड़वानी
प्राप्त शिकायतें- 126
कुल वेटेज स्कोर- 83.55
रेटिंग- ए
...........
जिला बुरहानपुर
प्राप्त शिकायतें- 124
कुल वेटेज स्कोर- 86.68
रेटिंग- ए
..............
जिला खरगोन
प्राप्त शिकायतें- 278
कुल वेटेज स्कोर- 77.94
रेटिंग- बी

The list of CM helpline is getting long
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
