सीएम हेल्पलाइन: प्रदेश की ग्रेडिंग में आखिरी से पहले पायदान पर पहुंची खरगोन पुलिस
बुरहानपुर बड़वानी की ग्रेडि़ंग सुधरी, खंडवा जिला पुलिस 19वें नंबर पर
खंडवा
Published: June 21, 2022 11:11:56 am
खंडवा. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में इस बार खरगोन जिले ने बाजी मारते हुए पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है। जबकि बीते महीने की ग्रेडिंग में खरगोन पुलिस का नंबर सबसे आखिरी था। पुलिस रेंज खरगोन के चारों जिलों में खरगोन के बाद बुरहानपुर, बड़वानी और खंडवा जिले की पुलिस ने भी अपनी िस्थति में सुधार किया है। बुरहानपुर जिले की पुलिस ने 12 से अपना नाम 10 नंबर पर लाया है। बड़वानी ने भी अच्छा काम करते हुए 18वें पायदान से 11 नंबर पर जगह बनाई है। जबकि खंडवा जिला 22 से अब 19वें नंबर पर आया है।
सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों की ग्रेडिंग लिस्ट जारी हुई है, जिसमें द्वितीय समूह के 26 जिलों में खरगोन रेंज के चारों जिलों की स्थिति बेहतर है।
किसे मिले कितने नंबर
शासन स्तर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, बी श्रेणी के 26 जिलों में खरगोन रेंज के जिला खरगोन को संतुष्टि के साथ शिकायत बंद करने पर 60 प्रतिशत वेटेज में 58.1 नंबर मिले हैं। बुरहानपुर को 53.25, बड़वानी को 53.66, खंडवा को 48.89 अंक मिले हैं। इसी तरह 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में 20 प्रतिशत वेटेज में खरगोन को 16.44 अंक, बुरहानपुर को 13.78, बड़वानी को 12.8, और खंडवा को 12.95 अंक मिले हैं।
रेंज के जिलों की िस्थति में सुधार
खरगोन रेंज के जिला खरगोन में िस्थति सुधरने का कारण एसपी धर्मवीर सिंह को माना जा रहा है। इसके पहले वह जिला सतना के एसपी रहे। जहां लगातार सतना जिला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में पहले नंबर पर रहा। अब एसपी धर्मवीर ने खरगोन की कमान संभालते ही यहां भी सुधार किया है। बुरहानपुर, खंडवा और बड़वानी ने भी इस बार पहले से बेहतर काम किया है।
20 जून को जारी ग्रेडिंग
जिला खरगोन
प्राप्त शिकायतें- 284
कुल वेटेज स्कोर- 94.54
रेटिंग- ए
..............
जिला बुरहानपुर
प्राप्त शिकायतें- 160
कुल वेटेज स्कोर- 86.84
रेटिंग- ए
..............
जिला बड़वानी
प्राप्त शिकायतें- 142
कुल वेटेज स्कोर- 86.39
रेटिंग- ए
...........
जिला खंडवा
प्राप्त शिकायतें- 216
कुल वेटेज स्कोर- 81.84
रेटिंग- ए

CM Helpline
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
