scriptकबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खंडवा, वालीबॉल बालिका वर्ग में हरसूद की टीम विजेता | khel avm yuva kalyan vibhag gurugovind sinh olampic khandwa news | Patrika News

कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खंडवा, वालीबॉल बालिका वर्ग में हरसूद की टीम विजेता

locationखंडवाPublished: Dec 05, 2019 10:03:12 pm

खंडवा. खेल व युवा कल्याण विभाग की गुरुगोविंद सिंह ओलंपिक जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई। कबड्डी, खो-खो, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबॉल सहित 10 अलग-अलग गेम्स हुए। स्पर्धा एसएन कॉलेज ग्राउंड, गुरुगोविंद स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, निमाड़ क्लब और उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पर खेली गई।

कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खंडवा, वालीबॉल बालिका वर्ग में हरसूद की टीम विजेता

खंडवा. खेल व युवा कल्याण विभाग की गुरुगोविंद सिंह ओलंपिक जिला स्तरीय खेलकूद स्पर्धा बुधवार को जिला मुख्यालय पर हुई। कबड्डी, खो-खो, हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबॉल सहित 10 अलग-अलग गेम्स हुए। स्पर्धा एसएन कॉलेज ग्राउंड, गुरुगोविंद स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, निमाड़ क्लब और उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड पर खेली गई।

जिले के सात ब्लॉक के एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे की जगह देरी एक घंटे देरी से प्रतियोगिताएं शुरू हुई। स्टेडियम में लंबी कूद के लिए मैदान तैयार नहीं कराया गया। खिलाडिय़ों को मोटी रेत और कंकड़-पत्थर पर लंबी कूद की छलांग लगानी पड़ी। कबड्डी स्पर्धा में खंडवा बालक और बालिका दोनों टीम विजयी रही। वालीबॉल बालक वर्ग से हरसूद की टीम और फुटबॉल में बालिका पंधाना टीम विजयी रही। विजेता खिलाड़ी व टीमों का चयन संभाग स्तर के लिए चयन हुआ। विजेता व उपविजेता खिलाड़ी व टीम को पुरस्कार दिए गए। खेल व युवा कल्याण विभाग से जिला खेल अधिकारी जमील अहमद, पुनम बछले, समन्वयक राधिक गंगराड़े, रंजना पवार, हरसूद से श्यामसिंह चौहान, रामकृष्ण पटवारे, सुधीर चौहान, जिला फुटबॉल संघ के सचिव राहुल मेहता, अनिल तिवारी, ब्लॉक समन्वयक पंधाना प्रकाश मुजाल्दे, कबड्डी कोच दुर्गा वास्कले, सोमेश्वर राव, एथलेटिक्स कोच नितेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
फुटबॉल : बालक वर्ग खंडवा पहले और खालवा दूसरे स्थान पर रही। बालिका वर्ग में पंधाना नवोदय विद्यालय विजयी और खंडवा उपविजेता रही।
बॉस्केटबॉल : खंडवा जिला संघ पहले, पंधाना नवोदय विद्यालय दूसरे और उत्कृष्ट विद्यालय तीसरे स्थान व बालिका वर्ग खंडवा प्रथम, पंधाना द्वितीय स्थान रही।
कबड्डी: बालक वर्ग खंडवा पहले, पुनासा दूसरे और हरसूद तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग खंडवा प्रथम, पुनासा द्वितीय और हरसूद तृतीय स्थान पर रहे।
वालीबॉल : बालक वर्ग खंडवा पहले, पुनासा दूसरे और पंधाना तीसरे स्थान, बालिका वर्ग में हरसूद पहले, खंडवा दूसरे और पंधाना तीसरे स्थान पर रही।
कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खंडवा, वालीबॉल बालिका वर्ग में हरसूद की टीम विजेता
Riyaz sagar IMAGE CREDIT: Riyaz sagar
कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल में खंडवा, वालीबॉल बालिका वर्ग में हरसूद की टीम विजेता
Riyaz sagar IMAGE CREDIT: Riyaz sagar
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो