scriptकिल कोरोना अभियान… चार दिन में मिले 736 संदिग्ध मरीज | Kill Corona campaign ... 736 suspected patients found in four days | Patrika News

किल कोरोना अभियान… चार दिन में मिले 736 संदिग्ध मरीज

locationखंडवाPublished: Jul 05, 2020 09:12:40 pm

-1.16 लाख घरों तक पहुंची टीम, 5.45 लाख लोगों का हुआ सर्वे-अभियान के दौरान 32 सौ मरीज विभिन्न बीमारियों के हुए चिह्नित

किल कोरोना अभियान... चार दिन में मिले 736 संदिग्ध मरीज

-1.16 लाख घरों तक पहुंची टीम, 5.45 लाख लोगों का हुआ सर्वे-अभियान के दौरान 32 सौ मरीज विभिन्न बीमारियों के हुए चिह्नित

खंडवा.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा एक जुलाई से किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान सर्वे दलों को चार दिन में जिलेभर में 736 मरीज कोरोना संदिग्ध मिले है, जिनकी सैंपलिंग मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा कराई जा रही है। इस दौरान सर्वे टीमें जिलेभर में 1.16 लाख घरों तक पहुंची और 4.45 लाख लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया है। चार दिन में 3209 मरीज विभिन्न बीमारियों के मिले है। जिसमें 736 को कोरोना संदिग्ध माना है।
किल कोरोना अभियान के चौथे दिन शनिवार को जिलेभर में 219 टीमों द्वारा 37100 घरों में सर्वे किया गया। इस दौरान टीम सदस्यों द्वारा 1 लाख 81 हजार 849 लोगों की जांच की गई। सर्वे के दौरान कोरोना लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खराश के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, ब्लड प्रेशर, शुगर की भी जानकारी ली जा रही है। बुखार होने पर हाथ के साथ रेपिड टेस्ट किट से मलेरिया की जांच भी की जा रही है। एक जुलाई से शनिवार तक कुल 237 टीमों द्वारा 1 लाख 16 हजार 591 घरों में सर्वे किया जा चुका है। जिसमें 5 लाख 45 हजार 766 लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई है। इस दौरान 3209 मरीज विभिन्न बीमारियों के भी मिले है। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि सर्वे के दौरान कोरोना वायरस लक्षण ग्रसित व्यक्ति को फीवर क्लीनिक या मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही अब टीम के सदस्यों के पास क्लोरोक्वीन, प्रिमाक्वीन, पैरासीटामॉल, ओआरएस, मलेरिया स्लाइड किट भी दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो