scriptकोविड-19 ड्राय रन…. मोबाइल एप लांच नहीं होने से डेटा एंट्री में आई परेशानी | Kovid-19 dry run, data entry problems due to not launching mobile app | Patrika News

कोविड-19 ड्राय रन…. मोबाइल एप लांच नहीं होने से डेटा एंट्री में आई परेशानी

locationखंडवाPublished: Jan 08, 2021 11:08:10 pm

-तकनीकी समस्या के चलते नहीं दर्ज कर पाए जानकारी-रामनगर और कमला नेहरू स्कूल में एक-एक लोग रहे अनुपस्थित-कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल में आई समस्याओं को करेंगे दूर

कोविड-19 ड्राय रन.... मोबाइल एप लांच नहीं होने से डेटा एंट्री में आई परेशानी

कोविड-19 टीकाकरण की हुई रिहर्सल।-तकनीकी समस्या के चलते नहीं दर्ज कर पाए जानकारी-रामनगर और कमला नेहरू स्कूल में एक-एक लोग रहे अनुपस्थित-कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल में आई समस्याओं को करेंगे दूर

खंडवा.
कोरोना वैक्सीनेशन के पूर्व शुक्रवार को हुए टीकाकरण के ड्राय रन में सुपरवाइजर्स को तकनीकी समस्या के चलते परेशान होना पड़ा। कोविन मोबाइल एप लांच नहीं होने से मोबाइल पर डेटा एंट्री नहीं हो पाई। जिसे बाद में तकनीशियनों द्वारा लेपटाप के माध्यम से पूरा किया गया। वहीं, तीन स्थानों पर हुए कोरोना टीकाकरण ड्राय रन में दो स्थानों पर एक-एक हितग्राही अनुपस्थित रहा। साफ्टवेयर को लेकर आ रही समस्या के लिए एक बार फिर पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण आरंभ किया जाएगा।
कोविड-19 टीकाकरण के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तीन स्थानों पर ड्राय रन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया था। मेडिकल कॉलेज में पूरे 25 हितग्राही रिहर्सल में शामिल हुए। वहीं, रामनगर प्राथमिक शाला और जिला अस्पताल के पास कमला नेहरू कन्या शाला में 24-24 हितग्राही ही उपस्थित हुए। ड्राय रन के दौरान संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर संभाग डॉ. जीएल सोढी द्वारा ड्राय रन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेडिकल कालेज डीन डॉ. अनंत पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके सेठिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, डीपीएम शिवराजसिंह चौहान, पीआरओ वीएस मंडलोई सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
रामनगर में एइएफआइ की मॉक ड्रिल भी हुई
सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि शासन की गाईड लाइन अनुसार रिहर्सल वैक्सीनेशन से पूर्व टीका लगवाने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर उसके आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। कुछ देर प्रतीक्षा कक्ष में पूरे प्रोटोकॉल के साथ बिठाकर टीका लगवाने वाले व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र भेजा गया। रिहर्सल वैक्सीनेशन के बाद लगभग आधे घंटे तक उसकी निगरानी की गई और उसके बाद घर भेजा गया। इस दौरान रामनगर शाला में एइएफआइ (टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव) की रिहर्सल भी हुई।
दोबारा प्रशिक्षण देंगे
ड्राय रन के दौरान ऑनलाइन साफ्टवेयर कोविन एप में हितग्राही की जानकारी दर्ज की जानी थी। एप मोबाइल में चला ही नहीं, जिसके कारण कुछ परेशानी आई। कोविन मोबाइल एप नहीं होने से लेपटॉप में जानकारी दर्ज की गई। अब टीकाकरण के पूर्व साफ्टवेयर अपडेट कराकर दोबारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डॉ. अनिल तंतवार, जिला टीकाकरण अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो