scriptमतदान की तर्ज पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन | Kovid-19 vaccination will be done on the lines of voting | Patrika News

मतदान की तर्ज पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

locationखंडवाPublished: Jun 20, 2021 10:43:37 pm

-मतदाता सूची लेकर घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, कार्यकर्ता-शहर में 16 केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के 147 केंद्रों पर होगा टीकाकरण-ऑन स्पॉट पंजीयन कराकर लगवा सकेंगे लोग टीका

मतदान की तर्ज पर होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

-मतदाता सूची लेकर घर-घर पहुंचेंगे बीएलओ, कार्यकर्ता-शहर में 16 केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के 147 केंद्रों पर होगा टीकाकरण-ऑन स्पॉट पंजीयन कराकर लगवा सकेंगे लोग टीका

खंडवा.
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान सोमवार से आरंभ हो रहा है। मतदान की तर्ज पर जिलेभर में टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के पहले दिन शहरी क्षेत्र में 16 और ग्रामीण क्षेत्र के 147 कुल 163 केंद्रों पर 15 हजार हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मतदान की तर्ज पर टीकाकरण वाले वार्ड में बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मतदाता सूची लेकर घर-घर पहुंचेंगे। जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें टीकाकरण केंद्र तक भेजा जाएगा। टीकाकरण अभियान को लेकर रविवार को दिनभर तैयारी चलती रही।
21 से 30 जून तक चलने वाले अभियान में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए खंडवा शहर में वार्डवार तैयारी की गई है। सोमवार को 15 वार्डों में 16 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। पंजीयन के लिए हितग्राही को फोटो परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा। जिसमें मतदाता परिचय पत्र, आधार, ड्रायविंग लायसेंस, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड सहित अन्य कोई भी परिचय पत्र केंद्र पर दिखा सकते है।
मप्र प्रदूषण बोर्ड रखेगा नजर
कोविड-19 वैक्सीनेशन के दौरान मप्र प्रदूषण बोर्ड भी निगरानी रखेगा। इस दौरान वेस्ट सिरिंज को लाल पॉलीबैग और वैक्सीन की खाली शीशी को नीले पॉलीबैग तथा वेस्ट कॉटन को पीली पॉलीबैग में संग्रहण करना होगा। जिसका कॉमन बॉयोमडिकल फैसेलिटी के माध्यम से निपटान होगा। इसके लिए मप्र प्रदूषण बोर्ड ने खंडवा का प्रभार वैज्ञानिक अजय मिश्रा को सौंपा है।
नहीं हुआ कुष्ठ बस्ती में टीकाकरण
रविवार को विशेष शिविर लगाकर कुष्ठ बस्ती निर्मल धाम में शत प्रतिशत टीकाकरण की बात स्वास्थ्य विभाग कोल्ड चेन द्वारा कही गई थी। यहां टीकाकरण केंद्र में टेंट भी लगा दिए गए थे। रविवार सुबह अचानक शिविर को निरस्त कर दिया गया। बताया गया कि वैक्सीन डोज नहीं आए है। अब यहां 25 जून को शिविर लगाया जाएगा।
यहां लगेंगे शिविर
वार्ड – केंद्र
कल्लनगंज- बी-ब्लॉक केंद्र एक 18 प्लस पहला डोज ऑन लाइन रजिस्टे्रशन
कल्लनगंज- बी-ब्लॉक केंद्र तीन 45 प्लस पहला, दूसरा डोज ऑन स्पॉट
परदेशीपुरा- उर्दू स्कूल 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
खानशाहवली- माध्यमिक शाला 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
गांधीनगर वार्ड- कम्यूनिटी हाल 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
सुभाषचंद्र बोस वार्ड- सरस्वती शिशु मंदिर 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
रामेश्वर वार्ड- एंजेल्स प्लानेट स्कूल 18 प्लस ऑन लाइन
बांबे बाजार- अग्रवाल धर्मशाला 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
गुरुनानक वार्ड- गुरुनानक पब्लिक स्कूल 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
वत्सला विहार- हॉली स्प्रीट स्कूल 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
पुरुषार्थी वार्ड- सिंधी धर्मशाला 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
भवानी माता वार्ड- गणेश गोशाला 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
ब्राह्मणपुरी- नया राम मंदिर 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
गणेश तलाई काकड़- सरस्वती शिशु मंदिर 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
अंबेडकर वार्ड- गुरुद्वारा पंजाब कॉलोनी 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
आनंद नगर- शासकीय माध्यमिक शाला 18, 45 प्लस पहला डोज ऑन स्पॉट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो