लाड़ली बहना योजना : 2.10 लाख बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी, आज से वितरण
खंडवाPublished: Jun 01, 2023 01:07:59 pm
लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद दावा-आपत्तियों की सुनवाई पूरी, अनंतिम सूची जारी


मंच पर लाभार्थी महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
खंडवा. लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदनों के दावा-आपत्तियों की सुनवाई बुधवार को पूरी हो गई। विभाग के पोर्टल पर 2.10 लाख बहनों के स्वीकृत पत्रक ऑनलाइन जारी हो गए हैं। शहरी और पंचायत स्तर पर स्वीकृत पत्रों को बहनों को प्रतिनिधियों की मौजूदगी में घर-घर वितरण किए जाएंगे। इसके लिए पंचायत विभाग ने पंचायत समेत क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सूचना दी गई है।