नए 50 अमृत सरोवरों को नहीं मिली भूमि, 20 में जंगल का रोड़ा
खंडवाPublished: Mar 17, 2023 12:18:15 pm
जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 100 में से 72 की कार्य योजना तैयार


Land is not available for the construction of new Amrit Sarovars
खंडवा. जिले की पंचायतों में नए अमृत सरोवरों के निर्माण के लिए जमीन नहीं मिल रही है। इसमें करीब बीस तालाबों के निर्माण में वन विभाग की अनुमति रोडा बनी है। कुछ पंचायतों में भूमि मिलने से कार्य योजना को हरी झंडी मिल गई है। पंचायतों में 87 करोड़ लीटर पानी संरक्षित करने के लिए भूमि तलाशने में अफसरों का पसीना छूट रहा है।