संत सिंगाजी थर्मल पॉवर में देर से खाली हुई कोयले की रैक, लाखों का अर्थदंड
खंडवाPublished: Jul 26, 2023 12:37:59 pm
टीपी वन में पानी जाने के कारण समय पर नहीं खाली हुई कोयले की रैक, रेलवे ने 53 घंटे का लगाया डैमरेज


Late emptying of coal rake in Sant Singaji Thermal Power
खंडवा . संत सिंगाजी थर्मल पॉवर के पहले चरण में सीएचपी का कार्य कर रही पॉवर लिमिटेड कंपनी की लापरवाही सामने आई है। केजीबी कोयला खदान से रैक लेकर 21 जुलाई को रात 8 :10 बजे परियोजना पहुंची। लेकिन ट्रांसफर पाइंट वन में जल भराव होने से कोयले की रैक खाली नहीं हो सकी। कोयले से रैक पाइंट पर ट्रेन लंबे समय तक खड़ी रही। रैक सोमवार की सुबह खाली हो सकी। जबकि रैक को खाली करने 5 घंटे में खाली करने का समय निर्धारित किया गया था। रेलवे ने कंपनी पर 53 घंटे का लाखों रुपए का डेमरेज चार्ज लगाया है।