जंगल में बकरी चराने गए व्यक्ति पर तेंदुआ ने किया हमला, गंभीर
एंबुलेंस नहीं होने से निजी वाहन कर जिला अस्पताल पहुंचाया
खंडवा
Published: July 08, 2022 11:44:48 am
बीड. परियोजना के अंदर और लगे राखंड बांध के पास भोरलाए गांव में तेंदुआ दिखने की घटना सामने आई थी जिसके बाद से रविवार से लेकर बुधवार तक गतिविधि नहीं दिखी वही गतिविधि नहीं दिखने के कारण जंगल में ग्रामीण जाने लगे। लेकिन गुरुवार को दोपहर 11 से 12 के बीच में पुरनी से 4 किमी दूर लालमाटी के जंगल में जंगल में बकरी चराने गए व्यक्ति पर तेंदुए के द्वारा मुंह पर हमला किया गया और संघर्ष करने के बाद तेंदुआ भाग खड़ा हुआ लेकिन तेंदुए ने इस दौरान व्यक्ति के मुंह पर अपने नाखून से जानलेवा हमला किया वही तेंदुए की इस हमले की घटना जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरनी से लगे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल छा गया वही परियोजना में भी अब सीसीटीवी कैमरे की तलाश में जुट गए अधिकारी वहीं वन विभाग भी इस हमले के बाद हरकत में आया। और यह घटना की जानकारी गांव में पहुंचते ही गांव के जनपद सदस्य गजेंद्र सिंह तोमर जंगल पहुंचे और वो अपनी बाइक पर बिठाकर घायल व्यक्ति को मूंदी हॉस्पिटल लेकर आए और प्राथमिक उपचार कराया। लेकिन रेफर केंद्र बन चुके मूंदी हॉस्पिटल में दी गई एंबुलेंस तेंदुए के हमले से घायल व्यक्ति को जिला हॉस्पिटल पहुंचाने के समय मौजूद नहीं थी जिसके कारण घायल को जिला अस्पताल पहुंचाने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा और जनपद सदस्य गजेंद्र सिंह तोमर के द्वारा निजी वाहन कर और रुपयों की मदद कर व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
वही तेंदुए की इस हमले की घटना जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरनी से लगे आस-पास के गांव में दहशत का माहौल छा गया वही परियोजना में भी अब सीसीटीवी कैमरे की तलाश में जुट गए अधिकारी वहीं वन विभाग भी इस हमले के बाद हरकत में आया।

Leopard clan growing in Nauradehi Sanctuary,Leopard clan growing in Nauradehi Sanctuary,तेंदुए की वीडियो मोबाइल से वन अधिकारियों ने बनाई है जो उस कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वीडियो में तेंदुआ भी जैसे कैमरा देखकर पोज दे रहा है, वो बार-बार मुड़कर वीडियो बनाने वाले वन अधिकारी को देख रहा था।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
