खंडवाPublished: Oct 13, 2022 05:32:34 pm
Shailendra Sharma
मां की चीख सुनकर बच्चों की नींद खुली तो आरोपी को भागते देखा...बच्चों के बयान के आधार पर आरोपी गिरफ्तार...
खंडवा. खंडवा में करवा चौथ से ठीक एक रात पहले एक दिलदहला देने वाली घटना हुई। यहां एक महिला की घर में सोते वक्त उसके प्रेमी ने बच्चों के सामने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मां की चीख सुनकर जागे बच्चों ने आरोपी प्रेमी को भागते हुए देख लिया था और तुरंत परिजन को इसके बारे में बताया। परिवार के लोग महिला को खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के बयानों के आधार पर कुछ ही देर में आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस भी वारदात की वजह अवैध संबंध ही बता रही है।