खंडवा

मंत्री के गढ़ में ताल ठोंकने वाले उम्मीदवार गिनती के

कांग्रेस से भी इस सीट की उम्मीदवारी जताने के लिए मात्र तीन नाम सामने आ रहे

खंडवाSep 06, 2018 / 01:15 pm

राहुल गंगवार

Madhya Pradesh Assembly Elections-2018

खंडवा. जिले की हरसूद विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है। इस विधानसभा में भाजपा की ओर से एकमात्र उम्मीदवार वर्तमान विधायक व मंत्री विजय शाह के अलावा कोई नाम सामने नहीं आ रहा है। कांग्रेस से भी इस सीट की उम्मीदवारी जताने के लिए मात्र तीन नाम सामने आ रहे है। आदिवासी बाहुल्य सीट पर वर्तमान विधायक के सामने खड़े होकर बड़े नेता अपना राजनैतिक कॅरियर खराब नहीं करना चाहते है। विजय शाह लगातार इस सीट से जीत हासिल करते आ रहे है।
पिछले विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा में बगावत की आवाज उठी थी और माइकल ने भाजपा के बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस सीट पर विजय शाह ने कांग्रेस और बागी प्रत्याशी को मात देते हुए सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी। जिसके बाद माइकल को पार्टी का निष्कासन भी झेलना पड़ा। इस बार ऐसी कोई स्थिति भाजपा में नहीं दिख रही है। कांग्रेस की ओर से इस सीट के लिए पिछली बार भी बाहरी प्रत्याशी ही सामने आया था।

भाजपा के दावेदार
विजय शाह
कांग्रेस के दावेदार
आरएन ठाकुर, सुखराम साल्वे,अर्जुन कास्डे


मुद्दे
भाजपा के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कुपोषण के मामले चुनौती बन सकते है। इन्हीं कारण खंडवा पिछड़े जिलों में शामिल हुआ था।


जाति समीकरण
आदिवासी बाहुल्य है। ज्यादातर वोटर आदिवासी है। किसी भी जाति की संख्या ज्यादा नहीं है जो परिणाम को प्रभावित कर सके।

विधायक का परफॉर्मेंस
मंत्री विजय शाह इस सीट पर छह बार अपनी जीत दर्ज करा चुके है। इसलिए उनका वर्चस्व है। घर-घर में विधायक की पैठ है। सुलभ उपलब्ध है। कई योजनाएं यहां स्थापित की है।

कांग्रेस की चुनौती
तीनों ही प्रत्याशी उम्मीदवारों का राजनैतिक वर्चस्व काफी कम है। सिर्फ कांग्रेस के सिंबाल पर ही तीनों उम्मीदवार भरोसा जताकर उलटफेर की उम्मीद में है।

विजय शाह- भाजपा
कुल मत मिले- 73880
सूरजभानु सोलंकी- कांग्रेस
कुल मत मिले- 30309
हार का अंतर- 43571

Hindi News / Khandwa / मंत्री के गढ़ में ताल ठोंकने वाले उम्मीदवार गिनती के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.