scriptMadhya Pradesh assembly elections 2023 Khilafat of MLA Ram Dongre | assembly elections 2023 पंधाना विधायक के विरोधी बोले- टिकट दिया तो सीट गई | Patrika News

assembly elections 2023 पंधाना विधायक के विरोधी बोले- टिकट दिया तो सीट गई

locationखंडवाPublished: Oct 14, 2023 12:26:49 pm

Submitted by:

deepak deewan

खंडवा में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिले की तीन सीटों पर रार जारी है। पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया है, तो समर्थक भी टिकट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोधी गुट ने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी से मुलाकात की।

khargon14.png
पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया

खंडवा में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। जिले की तीन सीटों पर रार जारी है। पंधाना विस में वर्तमान विधायक का विरोध भी तेज हो गया है, तो समर्थक भी टिकट के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोधी गुट ने प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी से मुलाकात की।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.