scriptआरक्षण से बदली खंडवा के इन वार्डों की स्थिति, यहां जानिए कौन लड़ सकेगा चुनाव | Madhya Pradesh Nagar Nigam ward reservation khandwa | Patrika News

आरक्षण से बदली खंडवा के इन वार्डों की स्थिति, यहां जानिए कौन लड़ सकेगा चुनाव

locationखंडवाPublished: Jun 12, 2019 03:22:01 pm

नगर निगम चुनाव-2019 के लिए आरक्षित हो गए वार्ड, अब रणनीति से वार।

New year 2019

New year 2019

नगर निगम चुनाव-2019 के लिए आरक्षित हो गए वार्ड, अब रणनीति से वार।
खंडवा. जिले के तीन निकायों के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है। नगर निगम खंडवा क्षेत्र में वार्डों के आरक्षण में रद्दोबदल के चलते बदलाव हुए हैं। नए सिरे से हुए वार्ड परिसीमन में कोई खुश हुआ तो किसी को झटका लगा है।
निकाय चुनावों के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ड आरक्षण प्रक्रिया हुई। नगर निगम खंडवा, नगर परिषद मूंदी व पंधाना के लिए ये प्रक्रिया कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, जिपं सीईओ डीके नागेंद्र, एसडीएम संजीव केशव पांडेय, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित संबंधित निकाय के अफसरों, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व आमजन की उपस्थिति में हुई। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 1 घंटे 45 मिनट में पूरी हो गई।
आरक्षण होते ही टिकट की माथापच्ची
वार्डों के आरक्षण होते ही टिकट के लिए गुणा-भाग और माथापच्ची की शुरूआत हो गई है। हालांकि चुनाव लडऩे के लिए सपने संजोने वाले कुछ लोगों को उम्मीदों के अनुसार, आरक्षण नहीं होने से निराशा भी लगी है। अब वे पत्नी या मां को चुनाव लड़ाने की बात कर रहे हैं।
चक्रानुक्रम नहीं होने से जताई आपत्ति
आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल से संत रैदास वार्ड से पार्षद रह चुके रिंकू सोनकर ने आपत्ति जताई। इन्होंने कहा कि जब मूंदी में चक्रानुक्रम से वार्ड आरक्षण हो रहा है तो फिर खंडवा में कौन-सी प्रक्रिया अपनाई गई।
टाइम लाइन
11 बजे से हुई प्रक्रिया
1.45 घंटे में पूरी प्रक्रिया हो गई
50 वार्ड हैं खंडवा में
15 वार्ड हैं पंधाना में
15 वार्ड हैं मूंदी में
ये है खंडवा के वार्ड आरक्षण की स्थिति
वार्ड 2019
01 अना. महिला
02 ओबीसी मुक्त
03 अजा
04 अनारक्षित मुक्त
05 अजजा
06 अनारक्षित मुक्त
07 अजजा महिला
08 अनारक्षित महिला
09 अजा महिला
10 अजा महिला
11 ओबीसी मुक्त
12 ओबीसी महिला
13 अना. महिला
14 अनारक्षित महिला
15 ओबीसी महिला
16 अनारक्षित महिला
17 ओबीसी मुक्त
18 अनारक्षित महिला
19 अनारक्षित मुक्त
20 अनारक्षित मुक्त
21 अनारक्षित महिला
22 ओबीसी मुक्त
23 ओबीसी महिला
24 अनारक्षित मुक्त
25 अनारक्षित महिला
26 अजा महिला
27 अनारक्षित महिला
28 ओबीसी मुक्त
29 ओबीसी महिला
30 अनारक्षित महिला
31 अनारक्षित महिला
32 अनारक्षित महिला
33 ओबीसी महिला
34 अजा महिला
35 अनारक्षित मुक्त
36 अनारक्षित मुक्त
37 अनारक्षित
38 अनारक्षित मुक्त
39 अनारक्षित मुक्त
40 ओबीसी महिला
41 अनारक्षित मुक्त
42 अनारक्षित मुक्त
43 अनारक्षित महिला
44 अजा
45 ओबीसी मुक्त
46 अजा
47 अनारक्षित मुक्त
48 अनारक्षित मुक्त
49 अनारक्षित मुक्त
50 अनारक्षित मुक्त
(वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो