रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले महाराजाधिराज अग्रसेन
खंडवाPublished: Oct 17, 2023 12:59:54 am
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव...
-महोत्सव के अंतिम दिन निकाली शोभायात्रा, हुई भोजन सेवा
-चेंबर ऑफ कॉमर्स नवनिर्वाचित अध्यक्ष का सम्मान भी किया


खंडवा. रथ पर सवार श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा। शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।
खंडवा.
अग्रवाल समाज के कुलपिता महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज के जन्म जयंती पर महोत्सव के मुख्य दिवस पर रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। सूर्य के घोडों के साथ रजत आभा से जगमगाते दिव्य रथ पर महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा में ड्रेस कोड में समाजजन शामिल हुए। बैंड बाजों के साथ भजनों की प्रस्तुति के बीच शोभायात्रा संपन्न हुई।
रविवार शाम 5.30 बजे श्री अग्रसेन भवन से शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा के आगे 18 गोत्रों अनुसार 18 घोडों पर सवार समाज के युवा एवं बालक-बालिकाओं के पीछे भजनों एवं राष्ट्रीय गीतों के साथ बैंड चल रहा था। सुसज्जित बग्गी में भी बालक बालिकाएं बैठीं। सराफा, बुधवारा बाजार में समाजजनों ने पूजन प्रसाद अल्पाहार का आयोजन किया। शोभायात्रा केवलराम चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौराहा पर विराजित श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थल पहुंची। यहां समाजजनों द्वारा पूजन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा पारंपरिक मार्ग से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। यहां कुलपिता की आरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया।
जरुरतमंदों को कराया भोजन
शोभायात्रा के पूर्व श्री अग्रवाल सोशल ग्रुप द्वारा श्री रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट द्वारा कराई जाने वाली अभ्यागत भोजन सेवा कराई गई। श्री दादाजी धाम के पास स्थित ट्रस्ट में जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। अग्रवाल धर्मशाला में चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील बंसल का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रसेन भवन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह सचिव संजू जियालाल उपस्थित थे। भोजन सेवा में अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, सचिव नवनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र बंसल, उत्तम मित्तल, शैलैश अग्रवाल उपस्थित थे।