महावीर जयंती: केसरिया ध्वज फहराया, निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा सराफा जैन मंदिर से निकली यात्रा के दौरान घंटाघर स्थित महावीर स्तंभ पर केसरिया ध्वज फहराया।
खंडवा
Updated: April 14, 2022 12:43:53 pm
खंडवा. भगवान महावीर की जयंती पर दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज ने मिलकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा सराफा जैन मंदिर से शुरू हुई यात्रा के दौरान घंटाघर स्थित महावीर स्तंभ पर अतिथियों द्वारा केसरिया ध्वज फहराया। शोभायात्रा को बैलों से रथ न खींचकर भक्तजन ही इसे खींचा। इसके बाद यात्रा जैन धर्मशाला पहुंची, जहां श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा हुई। जैन समाजजन ने बजरंग चौक स्थित घासपुरा जैन मंदिर में आकर्षक झांकी सजाई। सराफा मंदिर से प्रारंभ होकर रामगंज, बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, घंटाघर, बजरंग चौक होकर घासपुरा जैन मंदिर, नमिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पहुंची। इसमें कुंडलपुर आदिनाथ जैन मंदिर में हुए पंचकल्याण गजरथ महोत्सव को दिखाया गया है। झांकी में भगवान आदिनाथ का जलाभिषेक लगातार होता हुआ दिखाई दिया। वहीं बालक महावीर सुंदर आकर्षक पालने में झूलते दिखे, भगवान महावीर को पालने में झुलाया गया।
दो समाज ने एक साथ निकाली शोभायात्रा
खंडवा चुनिंदा शहरों में एक है, जहां दोनों जैन समाज एक ही शोभायात्रा निकालते हैं। यह तरुणसागर जी एवं कमलमुनि जी के प्रयासों के बाद शुरू हुआ था। जबकि, इंदौर जैसे शहरों में भी दो अलग-अलग शोभायात्राएं निकलती हैं।
इन स्थानों से निकली शोभायात्रा
सराफा मंदिर से प्रारंभ होकर रामगंज, बुधवारा, केवलराम पेट्रोल पंप, घंटाघर, बजरंग चौक होकर घासपुरा जैन मंदिर, नमिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर पहुंची। रथयात्रा मार्ग पर कई श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की आरती भी उतारी। इस वर्ष भी जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में सकल जैन समाज के सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। महावीर जयंती महोत्सव पर सुबहसराफा जैन मंदिर से प्रभात फेरी भी निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर तुलसी उद्यान पहुंची जहां अतिथियों द्वारा ध्वजा रोहण किया जाएगा।

Mahavir Jayanti: Saffron flag hoisted, procession taken out
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
