एंटी माफिया अभियान... हिस्ट्रीशीटर्स के अतिक्रमणों पर चला मामा का बुलडोजर
-पूर्व पार्षद की दुकान तोडऩे पहुंचे, कहा हाईकोर्ट का स्टे, तीन दिन का नोटिस जारी, लिस्टेट गुंड़ों की सूची लेकर अतिक्रमण तोडऩे निकला अमला
खंडवा
Updated: April 07, 2022 12:30:40 pm
खंडवा.
मुख्यमंत्री के एंटी माफिया अभियान के तहत खंडवा में भी लिस्टेट गुंडों के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बुधवार को शुरू हुई। दोपहर में प्रशासन, पुलिस और निगम का अमला जेसीबी लेकर निकला। शनि मंदिर क्षेत्र में जय अंबे चौक पर हिस्ट्रीशीटर लालू उर्फ चेतन जाट द्वारा बीजेपी नेता के टप पर कब्जे को लेकर जेसीबी से टप को तोड़ा गया। इसके बाद जलेबी चौक पर पूर्व पार्षद लियाकत पंवार के अतिक्रमण को गिराने अमला पहुंचा। यहां लियाकत पंवार ने हाईकोर्ट के स्टे होने की बात कही। एसडीएम ने तीन दिन का नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने को कहा।
शहर में एंटी माफिया अभियान के तहत करीब 11 सूचीबद्ध गुंडों पर प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जानी है। पहले दिन बुधवार को मोघट थाने के हिस्ट्रीशीटर लालू जाट के अवैध कब्जे पर प्रशासन का पंजा चला। लालू जाट पर करीब 23 प्रकरण दर्ज है और वर्तमान में वो जेल में निरुद्ध है। लालू जाट द्वारा जय अंबे चौक पर एक भाजपा नेता के टप पर अवैध कब्जा किया हुआ है। यहां मिल्क पार्लर के नाम पर लालू जाट द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित की जाती थी। हिस्ट्रीशीटर गुंडे के डर से भाजपा नेता भी कुछ नहीं कर पाए थे। एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी ललित गठरे, कोतवाली टीआइ बलजीतसिंह बिसेन, मोघट टीआइ ईश्वरसिंह चौहान और नगर निगम अमले ने खड़े रहकर टप को तुड़वाया।
स्टे नहीं दिखा पाए पूर्व पार्षद, थमाया नोटिस
जय अंबे चौक से एंटी माफिया अभियान का अमला जलेबी चौक पहुंचा। यहां कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद लियाकत पंवार की दुकान अवैध अतिक्रमण में बनी होने की सूचना अमले ने दुकान खाली करने को कहा। पूर्व पार्षद पर भी करीब 24 केस दर्ज है। अमले की आने की जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद लियाकत पंवार पहुंचे और दुकान को लेकर हाईकोर्ट में केस चलने व स्टे होने की बात कही। एसडीएम ने दस्तावेज मांगे तो लियाकत पंवार दिखा नहीं पाए। हाईकोर्ट का मामला होने से एसडीएम द्वारा नोटिस जारी कर तीन दिन में दस्तावेज पेश करने का समय दिया गया। हालांकि अमले के जाते ही पूर्व पार्षद ने दुकान खाली कराना भी शुरू कर दिया था।
एक-एक कर तोडेंगे सभी अतिक्रमण
एंटी माफिया अभियान के तहत सबसे पहले लिस्टेट गुंडों के अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को एक अतिक्रमण तोड़ा है, दूसरे को तीन दिन का नोटिस दिया है। गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी।
अरविंद चौहान, एसडीएम
की है गुंडों की सूची तैयार
लालू जाट पर 23 प्रकरण और लियाकत पंवार पर 24 प्रकरण दर्ज है। इसी तरह के सभी हिस्ट्रीशीटर गुंडों की सूची तैयार की गई है। फिलहाल इसे उजागर नहीं किया जा सकता। सभी पर कार्रवाई की जानी है।
ललित गठरे, सीएसपी खंडवा

खंडवा. जय अंबे चौक पर जेसीबी से गिराया लालू जाट का अवैध कब्जा।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
