Mandhata Bye election result update live- चौथे राउंड में भाजपा 7215 वोट से आगे
मांधाता विधानसभा उपचुनाव मतगणना में पहले से लेकर चौथे चरण की गणना में भाजपा की बढ़त

खंडवा. मांधाता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना पहले राउंड की मतगणना और पोस्टल बैलेट को मिलाकर भाजपा के नारायण पटेल 1907 वोट की बढ़त पर थे। दूसरे राउंड में 1533 की बढ़त के बाद तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 4923 हो गई। और चौथे राउंड में नारायण पटेल 7215 वोट से आगे। अब तक राउंड बार प्रत्याशियों को मिले वोट संख्या को देखें तो कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह दूसरे और निर्दलीय प्रत्याशी राव जितेन्द्र सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल को 2606, बसपा जितेन्द्र को 35, भाजपा के नारायण पटेल 4139, निर्दलीय प्रत्याशियों में अकरम खान 37, अनार सिंह 9, गजराज 15, राव जितेन्द्र 207, जाकिर 21 और नोटा 64।
तीसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल को 2408, बसपा जितेन्द्र को 42, भाजपा के नारायण पटेल 3891, निर्दलीय प्रत्याशियों में अकरम खान 45, अनार सिंह 18, गजराज 19, राव जितेन्द्र 510, जाकिर 17 और नोटा 86।
चौथे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल को 1692, बसपा जितेन्द्र को 81, भाजपा के नारायण पटेल 3984, निर्दलीय प्रत्याशियों में अकरम खान 66, अनार सिंह 98, गजराज 24, राव जितेन्द्र 471, जाकिर 25 और नोटा 63।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज