मंडी टैक्स की चोरी कर घरों व दुकानों से हजारों क्विंटल अनाज की खरीदी जारी
किसानों से सादे कागज पर लाखों का हो रहा लेन-देन, मंडी प्रशासन के जिम्मेदारों को ध्यान देने की जरूरत
खंडवा
Published: March 14, 2022 09:35:39 pm
बीड़. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों का अनाज गेहूं, चना, मूंग, मक्का सहित अन्य अनाज की खरीदी प्रतिदिन बड़े पैमाने पर बीड के कुछ व्यापारियों द्वारा बगैर मंडी शुल्क के बे-धड़क बदस्तूर की जा रही है।
जो कि बताते हैं कि सिर्फ एक सादे कागज पर लाखों की खरीदी बिक्री कर ली जाती है। और इसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता है मंडी प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों का सुस्त रवैया होने से इस प्रकार की खरीदी बिक्री खेल करने में करने में व्यापारियों के हौसले बुलंद है। विडंबना है कि जिससे कि प्रतिदिन मंडी के राजस्व की भारी चंपत लग रही है।
इस और मंडी के प्रशासन के अधिकारियों को ध्यान देकर शीघ्र ही कार्रवाई करने की जरूरत है जानकारी से बीड़ में प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र व दूर दराज से भी आने वाले किसान की फसलें का बड़ी मात्रा में मंडी शुल्क की चोरी कर रोज धरो व दुकानों से रोज खरीदी कर पक्का बिल के बजाय कच्ची सादे कागज पकड़ाकर नकद में उधार बड़ी मात्रा में लाखों की खरीदी बिक्री बदस्तूर कई समय से चल रही है।
सूत्र बताते हैं कि बगैर सूचना यदि मंडी प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों आकस्मिक निरीक्षण कर जांच करे तो इस मामले में कई बड़े खुलासे होकर राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी।
इस संबंध में मंडी सचिव हरि सिंह चौहान ने कहा है कि सादे कागज पर कच्चे रसीद से खरीदी नहीं की जा सकती है। शीघ्र ही निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी पक्का बिल फाड़कर ही खरीदी की जा सकती है।

Poor food grains recovered from private person's house
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
