कलेक्टर-एसपी को सदस्यों ने दिया ये सुझाव, जानिए क्यों
खंडवाPublished: Mar 19, 2023 01:54:19 pm
कलेक्ट्रेट में गुड़ी पड़वा, रमजान, रामनवमी, हनुमान जयंती को लेकर बैठक, कलेक्टर बोले उचित व्यवस्थाएं होंगी


The members gave this suggestion to the Collector-SP
खंडवा. जिले में आगामी पर्व गुड़ी पड़वा, रमजान, रामनवमी और हनुमान जयंती त्योहार को लेकर कलेक्ट्रेट में शनिवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने की। कलेक्टर और एसपी ने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे। इस दौरान सदस्यों ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ ही ठेलों के कारण जगह-जगह लगवाने वाले जाम, आवारा पशुओं, सूअरों आदि समस्याओं पर सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि शहर में गणगौर घाट की सफाई, पानी की व्यवस्था, ट्रैफिक, बिजली तथा जो उचित व्यवस्थाएं है की जाएगी।