scriptराम और देवेंद्र ने खाली कर दिया खजाना, नारायण-विजय के पास अब शेष कुछ लाख | mla report card 2019-2020 | Patrika News

राम और देवेंद्र ने खाली कर दिया खजाना, नारायण-विजय के पास अब शेष कुछ लाख

locationखंडवाPublished: Feb 26, 2020 12:07:43 pm

विधायकों व सांसद का रिपोर्ट कार्ड…’स्वेच्छा’ के साथ लगभग खत्म हुई ‘निधि’, पहली बार फरवरी खत्म होने से पहले ये हाल, विधायकों ने इस बार, पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट के बीच निधि और स्वेच्छानुदान खर्च कर डाला, पानी के टैंकर, चबूतरे, मांगलिक व सामुदायिक भवन, सीसी रोड सहित यात्री प्रतिक्षालयों के लिए दी निधि

mla report card 2019-2020

mla report card 2019-2020

अमित जायसवाल, खंडवा. हर साल मार्च की समाप्ति तक खजाने में भरपूर राशि रखने वाले विधायकों ने इस बार जबरदस्त फुर्ति दिखाई है। जिले के चार में से दो विधायकों का तो खजाना खाली हो चुका है, जबकि दो के पास भी महज कुछ लाख रुपए ही शेष हैं।
पंधाना विधायक राम दांगोरे और खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 की विधायक निधि और स्वेच्छानुदान को फरवरी बीतने से पहले ही लगभग खत्म कर दिया है। जबकि मांधाता विधायक नारायण सिंह पटेल और हरसूद विधायक विजय शाह के पास खजाने में अब कुछ लाख रुपए ही शेष रह गए हैं। बीते वर्षों में विधायकों की निधि मार्च के अंतिम दिनों तक खत्म नहीं होती थी, जबकि इस बार स्थिति अलग देखने को मिली है।
पंचायत चुनाव सबसे बड़ी वजह
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट को ही विधायकों की फुर्ति की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। विधायकों ने गांव सरकार के मिशन में फतह के लिए खजाना खोलकर जमीन तैयार करने के प्रयास किए। साथ ही जनवरी के बाद कभी-भी आचार संहिता लागू होने की आशंका के बीच जल्द निधि खर्च की। हालांकि हाल ही में जारी कार्यक्रमों के अनुसार, नगरीय निकायों व त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का काम शुरू हुआ है और फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम
प्रकाशन 26 मई को होगा।
ब्राउजर
04 विधायक हैं जिले में
1.85 करोड़ रुपए होती है निधि
15 लाख रुपए स्वेच्छानुदान मद

आप ही पढि़ए, विधायकों का ये है रिपोर्ट कार्ड…
1. चबूतरों पर फिर ज्यादा ध्यान
विधायक: देवेंद्र वर्मा
विस क्षेत्र: खंडवा
स्वीकृत कार्य: 56
राशि स्वीकृति: 1.83 करोड़
स्वेच्छानुदान: 238 हितग्राहियों को 15 लाख रुपए
फोकस: बिजली कार्य, चबूतरे, स्कूलों में फर्नीचर, पेयजल, यात्री प्रतीक्षालय सहित अन्य।
2. बिजली-पानी के लिए दी निधि
विधायक: नारायण पटेल
विस क्षेत्र: मांधाता
स्वीकृत कार्य: 90
राशि स्वीकृति: 1.75 करोड़
स्वेच्छानुदान: 137 हितग्राहियों के लिए 11.74 लाख रुपए
फोकस: पुलिस चौकी भवन, बिजली, टैंकर, मांगलिक व सामुदायिक भवन, चबूतरे, पाइपलाइन।

3. स्कूलों में फर्नीचर से पुलिया निर्माण तक
विधायक: राम दांगोरे
विस क्षेत्र: पंधाना
स्वीकृत कार्य: 64
राशि स्वीकृति: 1.84 करोड़
स्वेच्छानुदान: 162 हितग्राहियों के लिए 15 लाख रुपए
फोकस: सामुदायिक भवन निर्माण, चबूतरे, स्कूलों में फर्नीचर, पुलिया निर्माण।
4. पानी के टैंकर, सीसी रोड निर्माण
विधायक: विजय शाह
विस क्षेत्र: हरसूद
स्वीकृत कार्य: 87
राशि स्वीकृति: 1.72 करोड़ रुपए
स्वेच्छानुदान: 149 हितग्राहियों के लिए 13.89 लाख
फोकस: पानी के लिए टैंकर, यात्री प्रतीक्षालय, टीन शेड, पुलिया और सीसी
रोड निर्माण।

ट्रेंडिंग वीडियो