टंट्या मामा टी20 ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज पर मप्र का कब्जा
गोवा की टीम का भी बेहतर प्रदर्शन रहा
खंडवा
Published: April 17, 2022 09:39:27 pm
खंडवा. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड इन मध्य प्रदेश के तत्वावधान में टंट्या मामा टी20 ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज का समापन रविवार को जिमखाना क्रिकेट मैदान पर पुरस्कार वितरण के साथ कर दिया गया।
इसके पहले दूसरे मैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी खिलाड़ी अपने आप में समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने दोनों टीमों को सराहा और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। विशेष अतिथि डॉ. अजीत वर्मा ने कहा कि कौन कहता है कि आप दृष्टिबाधित है। आपका खेल देख कर मुझे ऐसा लग रहा था कि आपके पास अतिरिक्त दृष्टि भी है। खेल देखकर मैं बहुत रोमांचित हूं।
उक्त जानकारी देते हुए टूर्नामेंट संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि सीरीज के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवादास पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा, विशेष अतिथि प्राचार्य डॉ. संजय निंबोरकर उपस्थित रहे। इस क्रिकेट सीरीज में तीन मैच खेले गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश ने गोवा पर दो एक से विजय प्राप्त की और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। एसोसिएशन के डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने मध्य प्रदेश एवं गोवा की टीमों को टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहा है। जिला क्रिकेट संगठन के सचिव सदानंद यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष डीएस तोमर, समाज सेवी अनिल बाहेती, मुकित खान के साथ ही निधि तिवारी, कृतिका चारवे, आशुतोष व्यास, अमित नामदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अनिल बाहेती ने किया
70 गेंद में 122 रन
मध्यप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रामपाल ने 70 गेंदों पर 122 रन बनाए। गोकुल पारदी ने 25 बॉल पर 34 रन बनाए। गोवा की ओर से यशवंत नागेश और यशवंत गोसावी ने एक-एक विकेट लिए। बी-1 कैटेगरी में गोवा के आफताब पटेल मैन ऑफ द सीरीज रहे, बी-2 केटेगरी में मध्य प्रदेश के ईश्वर तथा बी-3 कैटेगरी में मध्यप्रदेश के रामपाल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

MP captures Tantya Mama T20 blind cricket series,MP captures Tantya Mama T20 blind cricket series,MP captures Tantya Mama T20 blind cricket series
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
