scriptक्रिकेट और कैरम टूर्नामेंट : एमपीईबी, बैंकर्स एसोसिएशन, कोषालय ने जीते मैच | MP Clerical Class and MP Third Class Employees Union | Patrika News

क्रिकेट और कैरम टूर्नामेंट : एमपीईबी, बैंकर्स एसोसिएशन, कोषालय ने जीते मैच

locationखंडवाPublished: Mar 02, 2020 12:00:46 am

Submitted by:

dharmendra diwan

मोहनलाल अस्थाना की स्मृति में जिमखाना मैदान पर क्रिकेट, कैरम टूर्नामेंट का आयोजन

Cricket and Carrom Tournament

खंडवा। जिमखाना मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करते हुए खिलाड़ी।

खंडवा. मप्र लिपिक वर्ग एवं मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिमखाना मैदान पर मोहनलाल अस्थाना की स्मृति में क्रिकेट और कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन रविवार को 6 क्रिकेट मैच हुए। इसमें एमपीईबी, बैकर्स एसोसिएशन, कोषालय इलेवन, सर्वशिक्षा मिशन और शिक्षा विभाग टीम ने जीत दर्ज की।
सुबह 8 बजे से शुरू हुए टूर्नामेंट में पहला मैच एमपीईबी और न्यायालय इलेवन के बीच खेला गया। एमपीईबी के खिलाडिय़ों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 173 रन बना लिए। जवाबी न्यायालय इलेवन 135 रन ही बना पाई। 34 रनों से एमपीईबी ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच बैंकर्स एसोसिएशन और आरपीएफ के बीच हुआ। बैंकर्स एसोसिएशन ने 173 रन बनाए। आरपीएफ की टीम निर्धारित ओवर में 157 बना पाई। 26 रनों से बैंकर्स एसोसिएशन ने मैच जीत लिया। तीसरा मैच कोषालय और स्वास्थ्य विभाग टीम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोषालय के खिलाडिय़ों ने 187 रन बनाए। जवाब में स्वास्थ्य विभाग की टीम 169 रन बना पाई। 18 रनों से कोषालय टीम विजयी हुई। चौथा मैच सेल्स टैक्स और सर्वशिक्षा अभियान के बीच खेला गया। जिसमें सेल टैक्स टीम ने 123 रन बनाए। सर्व शिक्षा मिशन ने निर्धारित 10 ओवर में 124 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। 1 विकेट से जीत दर्ज की। पांचवा मैच नगरनिगम और शिक्षा विभाग के बीच खेला गया। नगरनिगम इलेवन ने निर्धारित ओवर में 101 रन ही बना पाई। जवाब में शिक्षा विभाग से खिलाडिय़ों ने चौके-छक्कें लगाते हुए 7 ओवर में छक्का मारकर जीत दर्ज की। 8 विकेट से मैच जीता। छठवां मैच सर्व शिक्षा मिशन और पीडब्ल्यूडी के बीच हुआ। सर्व शिक्ष मिशन ने 117 रन बनाए। पीडब्ल्यूडी ने 69 रन ही बना पाई। 43 रन से सर्व शिक्षा मिशन ने मैच में जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में पुराने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
टूर्नामेंट में मप्र लिपिक वर्ग एवं मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त पुराने खिलाडिय़ों का सम्मान किया। जिसमें फुटबॉल से आनंद तिवारी, हॉकी से इरशाद खान, वालीबॉल से बीएल मालवीय, कैरम से रामसिंह सिन्हा, देवराम खरे का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, असिस्टिेंट सेल टैक्स कमिश्नर केके मौरे, साहित्यकार डॉ. जगदीश चंद चौरे, श्यामसुंदर तिवारी, सुनील चौरे, लायंस क्लब के डॉ. राकेश शुक्ला रहे। इस अवसर पर लिपिक वर्ग अध्यक्ष अजय तिवारी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष मंगलेश यादव, टूर्नामेंट संयोजक व संघ सचिव सुरेंद्र सिंह सोलंकी, प्राचार्य जेएस छाबड़, संजय निम्भोरकर, दिलीप तोमर, सदानंद यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बलराज यादव सहित अन्य उपस्थिति रहे।
कैरम प्रतियोगिता के ये रहे विजेता
कलीम खान, विष्णु बड़कुल, अमन कश्यप, अनिल गौर, नरेंद्र जोशी, आलोक साकल्ले, अंशुल पारे, सुनील महाजन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो