scriptmp election 2018: नामांकन जमा करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व विधायक से एसडीएम बोले- ठंडे दिमाग से सोचकर भरना | mp election 2018: bjp candidate nomination news | Patrika News

mp election 2018: नामांकन जमा करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व विधायक से एसडीएम बोले- ठंडे दिमाग से सोचकर भरना

locationखंडवाPublished: Nov 06, 2018 12:19:00 pm

राजनीति…नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, शक्ति प्रदर्शन 9 नवंबर को करेंगे।

mp election 2018: bjp candidate nomination news

mp election 2018: bjp candidate nomination news

खंडवा. विधानसभा चुनाव-2018 के लिए शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को जिले में तीन नामांकन दाखिल हुए। इनमें खंडवा व हरसूद में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा व विजय शाह तथा मांधाता से डॉ. भक्त प्रह्लाद मिश्र ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।
खंडवा भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा समर्थकों के साथ निकले। बाइक रैली के रूप में इन्होंने सराफा से दादाजी धाम व जिला कार्यालय से कलेक्टोरेट तक का चक्कर लगाया लेकिन न तो विधायक वर्मा और न ही समर्थकों ने यातायात नियमों का पालन किया। साथ ही नामांकन जमा करने के लिए जब एसडीएम के समक्ष पहुंचे तो कंधे पर बीेजेपी लिखा, कमल के फूल के प्रिंट और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला गमछा लिए खड़े रहे। जबकि आचार संहिता लागू है। वर्मा का नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान दस्तावेज के बिंदु क्रं. 7(ख), 9 और 9 (क) सहित नाम निर्देशन पत्र में अन्य कमियां नजर आईं। एसडीएम संजीव केशव पांडेय ने वर्मा से कहा- नाम निर्देशन पत्र में दी गई संपूर्ण जानकारियां प्रमाणिक आधार होती हैं। इनमें कमियां होने या गलत जानकारी पर ये निरस्त भी हो सकता है। 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक अंतिम समय है। जितनी जल्दी सही जानकारी व फॉर्म ए व बी की मूल प्रति देंगे, उतना ही अच्छा होगा।
वर्मा के नामांकन में ये भी जानिए…
– सराफा स्थित गणेश मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में दर्शन कर आरती की। इसके बाद भवानी माता और दादाजी दरबार पहुंचे, मत्था टेक जीत का आशीर्वाद मांगा।
– दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ। इसके बाद बाइक रैली से नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो कायदों का ध्यान नहीं रखा गया।
– दोपहर 2.40 बजे का शुभ मुहूर्त था। दोपहर 2.35 बजे एसडीएम कक्ष में दाखिल हुए। इसके बाद आधे घंटे तक वहीं रहें। दोपहर 3.06 मिनट पर कक्ष से बाहर आए।
– प्रस्तावक राजेश डोंगरे, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, शहीद सीताराम यादव की पत्नी ज्योति यादव, महापौर सुभाष कोठारी, पुरूषोत्तम शर्मा को बनाया। कक्ष में पांच से अधिक लोग भी मौजूद रहे।
– 9 नवंबर को भी नगर निगम से वर्मा नामांकन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एक और चुनावी नामांकन प्रस्तुत करेंगे।
गुटबाजी और दूरियां आई नजर
भाजपा नगर कार्यकारिणी से विधायक वर्मा की दूरियां पहले से रहीं हैं। ये सोमवार को नजर भी आईं। नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र बजाज व अन्य पहुंचे साथ थे लेकिन इनकी दूरियां साफ नजर आईं।
– नियमों का पालन किया
अबकी बार 200 पार के संकल्प को हम सब मिलकर पूर्ण करेंगे। पार्टी नेतृत्व ने फिर से मुझे उम्मीद्वार बनाया है, कोई विरोध नहीं है। सब विरोधियों का षड़यंत्र है। विकास का मुद्दा लेकर जाएंगे। आज नियमों का पालन किया है।
देवेंद्र वर्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो