scriptmp election 2018: मप्र के शिक्षा मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी-परिवार की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप | mp election 2018: Minister vijay shah property details | Patrika News

mp election 2018: मप्र के शिक्षा मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी-परिवार की संपत्ति जानकर चौंक जाएंगे आप

locationखंडवाPublished: Nov 06, 2018 12:49:01 pm

विजय शाह के पांच बैंक अकाउंट हैं लेकिन खास बात ये भी नकदी उनकी पत्नी के पास ज्यादा है। बेटे के पास भी संपत्ति है।

1700 crores Bullion lift Irrigation Scheme harsud

1700 crores Bullion lift Irrigation Scheme harsud

खंडवा. मप्र के शिक्षा मंत्री और विधानसभा चुनाव-2018 के लिए भारतीय जनता पार्टी से हरसूद विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए विजय शाह ने सोमवार को धनतेरस पर नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें उन्होंने संपत्ति का विवरण भी दिया है। मंत्री शाह के पांच बैंकों में अकाउंट है लेकिन खास बात ये है कि नकदी राशि के मामले में फिलहाल उनकी पत्नी भावना शाह आगे है। नाम निर्देशन पत्र में दी गई जानकारी में शाह ने वर्ष 1986 में देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर से एमए इतिहास तक की पढ़ाई की जानकारी दी है। पांच साल पहले हुए चुनाव में इन्होंने जो ब्योरा दिया था, उस लिहाज से संपत्तियों में इजाफा हुआ, हालांकि इन्हें ऋण भी चुकाना है।
संपत्ति का ये है विवरण
विजय शाह: हाथ में नकदी 806664, बैंकों में, पॉलिसियों में, जेवरात, गैस एजेंसी, वेयर हाउस, मार्केटिंग, न्यास में जमा व शस्त्र का सकल मूल्य 341160988.28 रुपए। इसके अलावा कृषि, गैर कृषि, आवासीय भवन की बाजार कीमत 6854200 रुपए।
भावना शाह: हाथ में नकदी 1101530, बैंकों, पॉलिसियों में, टे्रवल एजेंसी, स्वर्ण आभूषण व शस्त्र का सकल मूल्य 10063036 रुपए। इसके अलावा कृषि, गैर कृषि, आवासीय भवन की बाजार कीमत 2155420 रुपए।
दिव्यादित्य शाह: हाथ में नकदी 404289, बैंकों, पॉलिसियों, वाहन, स्वर्ण आभूषण, होटल व रिसोर्ट में पूंजी व अन्य का सकल मूल्य 2964688 रुपए। इसके अलावा कृषि, गैर कृषि, आवासीय भवन की बाजार कीमत 18920000 रुपए।
इतना ऋण भी चुकाना है इन्हें
बैंक वित्तीय संस्थाओं व अन्य से ऋण में विजय शाह को 8478628, भावना शाह को 4700000 व दिव्यादित्य को 7000000 रुपए।

पिछले चुनाव में ये बताई थी संपत्तियां
विजय शाह, भावना शाह व दिव्यादित्य शाह के पास हाथ में नकदी क्रमश: 28250, 168428 व 42421। बैंक-पॉलिसी व अन्य से कुल क्रमश: 21136733, 12304147 व 2416035। कृषि-गैरकृषि व अन्य में क्रमश: 16951550, 11345000 व 4237750 रुपए। ऋण के रूप में कुल क्रमश: 12928628, 1674823 व 1240767 रुपए बताया था।
शाह नामांकन भरने के बाद बुखारदास की मढ़ी पहुंचे
संयुक्त कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12 बजे विजयशाह ने पत्नी भावना शाह व बेटे दिव्यादित्य शाह के साथ संयुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चुनाव अधिकारी जगदीश मेहरा को अपना नामांकन का सेट जमा किया। नामांकन जमा करने के बाद वे बाबा बुखारदास की मंढी पर पहुंचे और समर्थकों के साथ रैली निकालकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। रैली में रथ पर सवार होकर विजय बाबा बुखारदास की मढ़ी से मेन मार्केट, फीलगुड चौराहा, घोशी मोहल्ला चौराहा होते हुए में संयुक्त कार्यालय पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो