खंडवाPublished: Aug 26, 2023 12:03:10 pm
Sanjana Kumar
Crime News: दिलों में खौफ पैदा करने वाले अपराधियों का निकला जुलूस, देखने उमड़ पड़ी भीड़मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों का सड़क पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान अपराधी नारे लगाते रहे 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।'
Crime News: दिलों में खौफ पैदा करने वाले अपराधियों का निकला जुलूस, देखने उमड़ पड़ी भीड़मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों का सड़क पर जुलूस निकाला गया। इस दौरान अपराधी नारे लगाते रहे 'अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।' गंभीर आरोपों में लिप्त इन आरोपियों का पुलिस ने उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला जहां वे अपने नाम की दहशत फैलाकर अपराधों को अंजाम दिया करत थे। मामला खंडवा शहर की पदम नगर थाना पुलिस का है। यहां पुलिस ने दो आरोपियों का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान पूरे समय आरोपी 'अपराध करना पाप है पुलिस हमारे बाप है' जैसे नारे लगाते रहे। आपको बता दें कि पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था।