MP Rain Update: मध्य प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। प्रदेश के कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए रेड अलर्ट और बाकी इलाकों के लिए ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया है बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के सभी बांध 80 फीसदी तक पानी से भर गए हैं, जिसके चलते बांध के गेट खोल दिए गए हैं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर के चलते नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे, बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
खंडवा में नर्मदा नदी के ऊपरी कछार में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसके चलते जिला प्रशासन ने बरगी बांध और तवा बांध के गेट खोल दिए हैं। इंदिरा सागर बांध के 12 गेट एक एक मीटर तक खोल दिए हैं ।
इससे 3048 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। टर्बाइन के जरिये बिजली बनाकर 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इंदिरा सागर बांध के गेट खोले जाने से निचले इलाकों में पानी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है।
छतरपुर में बाढ़ जैसे हालात
छतरपुर जिले में पिछले 20 घंटों से लगातार से तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते बाणसुजारा के 12 गेट खोल दिए गए हैं और 2500 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण कई इलाकों में लोग नदियों के टापुओं पर फंस गए हैं। उनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। बुधवार की सुबह तक जिले में 6776.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
क्यों हो रही इतनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन उत्तर भारत से गुजर रही है। लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है। ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 से 48 घंटे में यह और स्ट्रॉन्ग होगा। मौसम विभाग का कहना है मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इस वजह से अगले 7 से 8 दिन प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है।
Hindi News / Khandwa / अगले 70 घंटे तबाही मचाएगी भारी बाऱिश, घूम-घूम कर बरसेगा मानसून