यह मुद्दे रह गए अधूरे सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पूर्व में जो बिन्दु रखे गए थे। उनमें रिंग रोड बाइपास निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर का संचालन, शहर में पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, अवैध वाहन पार्किंग के लिए क्रेन की व्यवस्था, बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए पीली पट्टी डालने, ब्लैक स्पॉट के सुधार, सप्ताहिक बाजार इतवारा को अन्यत्र शिफ्ट करने, शहर की बैंकों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था, बसों का संचालन नवीन बस स्टैण्ड से कराने, रेत व्यवसाइयों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने, स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के संबंध में निर्णय लिए जाने हैं।
इन बिन्दुओं पर हुई बात गुरुवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में शहर के शेर तिराहा, गांधी भवन तिराहा एवं जलेबी चौक पर इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिग्नल लगाने की बात हुई। बाम्बे बाजार को अतिक्रमण मुक्त कर पोस्ट ऑफिस में पार्किंग। सराफा गली, मधुसूदन टाॅवर गली, गिदवानी मार्केट से बुधवारा बाजार एवं हरिगंज जैसे व्यस्त मार्गों को एकांकी मार्ग करने।कोतवाली परिसर एवं गांजा गोदाम परिसर को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग करने।दाधीच पार्क स्थल पर पार्किंग व्यवस्था। इमलीपुरा एवं कहारवाड़ी को अतिक्रमण मुक्त करने। जिले के सभी दुर्घटना स्थल चिन्हित कर उचित व्यवस्था करने। हाथ ठेलों को उचित स्थानों पर स्थापित करने। भारी वाहनों को रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ही शहर में प्रवेश देने। शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण करने। ओंकारेश्वर में दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग व्यवस्था पर बात हुई।