scriptधीमी गति से बकाया बिलों की रिकवरी, लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई तय | mpev Recovery of electricity bills | Patrika News

धीमी गति से बकाया बिलों की रिकवरी, लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई तय

locationखंडवाPublished: Nov 16, 2019 12:34:21 pm

Submitted by:

dharmendra diwan

अक्टूबर माह का 27 करोड़ का लक्ष्य, 15 दिन में 3.64 करोड़ वसूले

mpev Recovery of electricity bills

खंडवा. बिजली कंपनी के कर्मचारी वसूली के दौरान कनेक्शन काटते हुए।

खंडवा. मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से खंडवा सर्कल को रिकवरी का लक्ष्य पिछले माह के बराबर मिला है, लेकिन डिवीजन स्तर पर लक्ष्य में अंतर हो गया है। नवंबर माह में एलटी लाइन का 27 करोड़ रुपए और एचटी लाइन का 5.53 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला है। नवंबर के 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक 14 प्रतिशत वसूली भी नहीं हो पाई। 3.64 करोड़ रुपए चारों संभाग वसूल पाए हैं। ऐसे में कंपनी अक्टूबर की तरह नवंबर
में पिछड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में कंपनी से खंडवा सर्कल को 27 करोड़ रुपए के रिकवरी का लक्ष्य मिला। बिजली कंपनी ने सख्ती से वसूली अभियान चलाया। 12 हजार से ज्यादा बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इसके बाद 31 दिन में 18 करोड़ रुपए की राशि वसूल हो पाई। नवंबर में भी अक्टूबर जैसी स्थिति बनना तय है। 15 नवंबर तक 27 करोड़ रुपए में से 3.64 करोड़ रुपए की रिकवरी हो पाई है, जबकि कंपनी के ईडी ने 2 नवंबर को खंडवा में मीटिंग बिजली कंपनी के अफसरों को सख्ती से रिकवरी करने और लापरवाही करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद भी कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे।
खंडवा शहर व द्वितीय संभाग को राहत
पिछले माह शहर संभाग का टॉरगेट 7.25 करोड़ रुपए और द्वितीय संभाग का 7.43 करोड़ रुपए था। नवंबर में शहर संभाग को 6 करोड़ और द्वितीय संभाग को 9 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला। इससे शहर और खंडवा द्वितीय संभाग को रिकवरी में थोड़ी राहत मिली। खंडवा प्रथम और पंधाना वसूली में अधिक जोर देना होगा। पिछले माह से बढ़ाकर इस बार 6-6 करोड़ दोनों संभाग को लक्ष्य मिला है। 
सर्कल के संभागों को मिला दो माह का लक्ष्य
संभाग अक्टूबर नवंबर अंतर
खंडवा शहर 7.25 करोड़ 6 करोड़ -1.25 करोड़
खंडवा प्रथम 4.75 करोड़ 6 करोड +1.25करोड़
खंडवा द्वितीय 9.43 करोड़ 9 करोड -43 करोड़
पंधाना 5.55 करोड़ 6 करोड़ + .45 करोड़
चारों संभाग में सख्ती से बकाया रुपयों की वसूली कराई चल रही है। माह के पहले पखवाड़े में बिलों का वितरण होता है, इसलिए कम वसूली हो पाती है। करीब 3.64 करोड़ रुपए तक वसूली हो चुकी है। अब राशि की वसूली में तेजी आएगी। -एसआर सेमिल, अभियंता, पक्षेविविकंपनी खंडवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो