नैक पीयर टीम ने निरीक्षण कर भेजी अपनी रिपोर्ट, अब 15 दिन बाद घोषित होगा परिणाम
नैक पीयर टीम का दो दिवसीय दौरा हुआ पूरा
खंडवा
Published: April 27, 2022 11:37:09 am
खंडवा. शहर के श्री नीलकंठेश्वर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का आंकलन एवं प्रत्यायन करने हेतु नैक पीयर टीम दो दिवसीय दौरे पर महाविद्यालय में आई हुई थी। नैक पीयर टीम ने क्राइटेरिया की सभी बिन्दुओं से जुडें समस्त दस्तावेजों का निरीक्षण किया। जिसमें आधारभूत संरचना, विद्यार्थी सुविधा (जैसे- पेयजल, दिव्यांग प्रसाधन कक्ष, छात्रा कक्ष) आदि का भौतिक निरीक्षण किया। वहीं दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को नैक पीयर टीम ने शेष बचे विभागों का भौतिक सत्यापन किया। महाविद्यालय के खेल मैदान, जिम की सुविधा, बॉटनिकल गार्डन, ग्रंथालय, सोलर सिस्टम आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अब नैक पीयर टीम अपनी गोपनीय रिपोर्ट नैक मुख्यालय को प्रेषित करेंगे, जिसके आधार पर 15 कार्य दिवस में महाविद्यालय को ग्रेडिंग संबंधित परिणाम की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है। नैक पीयर टीम ने एग्जिट मीटिंग के माध्यम से महाविद्यालय के स्टॉफ के साथ चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। इसके अलावा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अविनाश दुबे व प्राचार्य डॉ मुकेश जैन के साथ बैठक कर औपचारिक चर्चा की। आइक्यूएसी के समन्वयक डॉ अविनाश दुबे ने बताया कि नैक पीयर टीम का दौरा पूर्ण हो चुका है। प्राचार्य डॉ मुकेश जैन ने बताया कि नैक पीयर टीम के चेयरपर्सन डॉ जोगेंद्र सिंह बिसेन, प्रो वाइस चांसलर, स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विवि नांदेड़ तथा संयोजक डॉ मोहम्मद हुसैन, पूर्व प्राध्यापक, बायो टेक्नोलॉजी, जामिया मिलिया इस्लामिया विवि, नई दिल्ली और टीम के सदस्य प्रोफ़ेसर एम सैंथिलराज मुथुकृष्णन, पूर्व प्राचार्य, मरुधर केसरी जैन कन्या महाविद्यालय वनियामबाड़ी तमिलनाडु के महाविद्यालय आगमन पर एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों की पायलटिंग कर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पुष्पवर्षा के साथ लोकगीत गाते हुए नृत्य कर स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि दो दिवसीय दौरे के आधार पर हम अपेक्षित सकारात्मक परिणाम हेतु आशान्वित हैं। नैक द्वारा प्रदत्त ग्रेडिंग से से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों को विशेष लाभ होगा।
-----------------------------

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
