scriptहंगामेदार खंडवा निगम के बजट में यूजर चार्ज पास, हर माह कचरा उठाने के देने होंगे रुपए | Nagar Nigam Budget 2017-18 of khandwa MP | Patrika News

हंगामेदार खंडवा निगम के बजट में यूजर चार्ज पास, हर माह कचरा उठाने के देने होंगे रुपए

locationखंडवाPublished: Aug 30, 2017 07:28:00 pm

वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट.. यूजर्स चार्ज और सिटी ट्रांसपोर्ट फंड टैक्स बढ़ाएंगे बोझ.. हंगामेदार सम्मेलन में आंशिक संशोधन के साथ पास ध्वनि मत से पास

Nagar Nigam khandwa

Nagar Nigam khandwa

खंडवा. नगर निगम का वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट बुधवार को निगम सभागार में हुए साधारण सम्मेलन में हंगामे के बीच पास हो गया। बुधवार को हुए हंगामेदार सम्मेलन में आंशिक संशोधन के साथ पास ध्वनि मत से बजट पास हो गया। खास बात यह थी कि विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के पार्षदों ने ही घेरा। अनियमितता के मामलों में जांच के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई है। शहरवासियों पर यूजर्स चार्ज और सिटी ट्रांसपोर्ट फंड टैक्स के रूप में भार पड़ा है। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के एवज में 10 रुपए प्रतिमाह यूजर चार्जेस लिया जाएगा। दोपहर 12.15 बजे सम्मेलन के शुरू होते ही हंगामा होने लगा। शाम 4.44 बजे संशोधन के साथ बजट का प्रस्ताव रखा गया, जिसे ध्वनि मत से सभी ने सहमति दी। पूरे सम्मेलन में विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के पार्षदों ने जिम्मेदारों को घेरा। अनियमितता के मामले उठाए गए, इनमें जांच के लिए कमेटी बनाए जाने का आश्वासन सभापति ने दिया है। बता दें कि 23 जून को हंगामे के चलते सिर्फ 30 मिनट में स्थगित हुआ सम्मेलन बुधवार को पीठासीन अधिकारी रामगोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
एक नजर में बजट…

2017-18 वित्तीय वर्ष का बजट
19140.03 लाख रुपए प्रस्तावित आय

19081.10 लाख रुपए प्रस्तावित व्यय
58.93 लाख रुपए बचत का बजट


आप पर पड़ेंगे ये भार…

– डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के एवज में 10 रुपए प्रतिमाह यूजर चार्जेस लिया जाएगा
– भवन निर्माण की अनुमति शुल्क के साथ ही शहरी परिवहन शुल्क भी लेगा नगर निगम
इन मुद्दों पर भी सहमति

– पं माखनलाल चतुर्वेदी बस स्टैंड की दुकान क्र.1 की प्राप्त उच्चतम राशि एमआईसी द्वारा प्रदत्त स्वीकृति की पुष्टि
– पंधाना रोड स्थित नव निर्मित कॉम्प्लेक्स के उच्चतम बोली की मेयर इन काउंसिल में प्रदत्त स्वीकृति की पुष्टि
– तीन बार निविदा के बाद भी नीलाम नहीं होने वाली अनारक्षित वर्ग की शेष दुकानों की नीलामी किए जाने की स्वीकृति

सांसद व विधायक को धन्यवाद प्रस्ताव
वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर 42 करोड़ रुपए की लागत से तीन पुलिया ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान व विधायक देवेंद्र वर्मा के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो