scriptगूगल मैप लोकेशन वाले कैमरे से लिए फोटो, पाइपलाइन फोडऩे वालों पर अब गिरेगी गाज | narmada jal yojna and nagar nigam khandwa news | Patrika News

गूगल मैप लोकेशन वाले कैमरे से लिए फोटो, पाइपलाइन फोडऩे वालों पर अब गिरेगी गाज

locationखंडवाPublished: Mar 17, 2020 12:16:21 pm

…क्योंकि शहरवासी भोगते हैं जलसंकट- 48 स्थानों पर जहां सबसे ज्यादा लाइन फूटने के सामने आते हैं मामले, वहां गूगल मैप लोकेशन वाले कैमरे से फोटो खींचे, 50 किमी पाइपलाइन को नगर निगम और विश्वा कंपनी के जिम्मेदारों ने देखा, अब कलेक्टर इस रिपोर्ट पर लेंगी एक्शन

narmada jal yojna and nagar nigam khandwa news

narmada jal yojna and nagar nigam khandwa news

खंडवा. नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन के बार-बार फूटने या फोड़ दिए जाने के मामले में अब जिला प्रशासन, नगर निगम और विश्वा कंपनी के जिम्मेदार संजीदा हुए हैं। पहली बार गूगल मैप लोकेशन वाले कैमरे से अक्षांश और देशांश को दर्शाते हुए फोटो लिए गए हैं। 48 स्थानों पर जहां सबसे ज्यादा पाइपलाइन फूटती है, उन्हें लिया गया है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर पाइपलाइन फोडऩे वालों पर गाज गिरेगी।
शहरवासी जल कर चुकाते हैं लेकिन रास्ते में लोग नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन फोड़कर सिंचाई के लिए पानी चुराते हैं। पानी चोरों के खिलाफ एफआइआर के लिए 19 आवेदन दिए लेकिन एक बार भी कार्रवाई नहीं हुई। इस महीने के पहले पखवाड़ में आधा दर्जन बार व्यवधान आने के बाद गंभीरता दिखाई गई है। ‘पत्रिकाÓ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया तो कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक तन्वी सुन्द्रियाल ने टीम बनाई और पूरी लाइन का निरीक्षण कराया। निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने सोमवार को ये रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। आगामी दिनों में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
इन स्थानों पर फूटती है लाइन, कहीं एयर वॉल्व से छेड़छाड़ तो कहीं ले लिया कनेक्शन
पावर ग्रिड के पास स्कोर वॉल्व, जूनापानी से पहले एयर वॉल्व, जूनापानी में जीआरपी लाइन से कनेक्शन, रूधि में कनेक्शन ले लिया, टोल टैक्स के पास दो एयर वॉल्व, इंडस्ट्रीयल एरिया एयर वॉल्व, गिट्टी खदान एयर वॉल्व, दाना बाबा के पास स्कोर वॉल्व और जीआरपी लाइन क्षतिग्रस्त, अमलपुरा स्कूल के पास स्कोर वॉल्व व एयर वॉल्व तथा जीआरपी लाइन, अमलपुरा नदी के पास स्कोर वॉल्व, जसवाड़ी ढाबा के पास स्कोर वॉल्व, धरमपुरी फाटा एयर वॉल्व व लाइन, धरमपुरी व राई गांव के पास एयर वॉल्व, खेड़ी नदी स्कोर वॉल्व व एयर वॉल्व, खेड़ी इरिगेशन कैनाल, रजूर में एमपीइबी ग्रिड के पास जीआरपी लाइन, एयर वॉल्व व 800 एमएम गेट वॉल्व, रजूर गांव में कैनाल के पास स्कोर वॉल्व, मछौंडी गांव, वेयर हाउस के सामने एयर वॉल्व, जोगीबेड़ा गांव सहित अन्य स्थानों पर लाइन फूटती है।
पुलिस चौकी के पास फूटती है लाइन
आशापुर पुलिस चौकी के पास जीआरपी लाइन के फूटने व वहां पानी भरे होने की फोटो भी दी गई है। इसके अलावा यां टॉवर, नदी, माता मंदिर के पीछे के फोटो भी दिए गए हैं। साथ ही बैतूल नाका, आशापुर जंगल, फॉरेस्ट कैनाल, पेट्रोल पंप, हरदा नाका, फोकटपुरा रेलवे लाइन, चारखेड़ा गांव व रेलवे स्टेशन के पास व वाटर ट्रीटमेंट के पास लाइन फूटने के फोटो दिए गए हैं।
– लोकेशन सहित फोटो कराए
जहां बार-बार पाइपलाइन फूटती है, वहां के लोकेशन सहित फोटो कराए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर अब प्रशासन व पुलिस की मदद से कार्रवाई हो सकेगी।
हिमांशु सिंह, आयुक्त, ननि
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो