खंडवाPublished: Aug 02, 2023 02:24:48 pm
Ashtha Awasthi
खंडवा। पवित्र पावनी मां नर्मदा से निकलने वाले हर कंकर को शंकर माना जाता है। देश के हर कोने में मां नर्मदा से निकले प्राकृतिक शिवलिंग स्थापित हैं। अब अयोध्या के श्रीराम दरबार में नर्मदेश्वर महादेव विराजेंगे। इसके लिए ओंकारेश्वर स्थित नजर निहाल आश्रम में चार फीट के शिवलिंग का निर्माण किया गया है। यात्रा के साथ महादेव अयोध्या पहुंचेंगे।
महादेव को भगवान श्रीराम अपना आराध्य मानते हैं। रावण से युद्ध के लिए लंका पर चढ़ाई करने से पहले समुद्र तट पर श्रीराम ने रेत से शिवलिंग बनाकर महादेव से आशीर्वाद लिया था। यही कारण है कि अयोध्या में बन रहे मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जा रही है। शिवलिंग के लिए जब यूपी सरकार ने नजर दौड़ाई तो सिर्फ एक नाम ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के प्राकृतिक शिवलिंग का सामने आया।