scriptनौतपा शुरू- इस बार प्रभाव कम रहने की संभावना | Nautpa started, this time the effect is likely to be less... | Patrika News

नौतपा शुरू- इस बार प्रभाव कम रहने की संभावना

locationखंडवाPublished: May 25, 2022 10:56:05 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

नौतपा शुरू, इस बार प्रभाव कम रहने की संभावना, पहले दिन पारा रहा 40

nautapal.jpg

25 मई से शुरू हो रहा है नौतपा, 43 डिग्री तक जा सकता है पारा

खंडवा. नौतपा बुधवार से शुरू हो चुके है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार नौतपा का प्रभाव कम रहने की संभावना है। नौ दिन में अधिकतम पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। यदि ऐसा रहा तो इस बार मानसून पर इसका असर पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में आ जाता है तो नौतपा शुरू हो जाता है। सूर्य 15 दिनों के लिए इस नक्षत्र में आता है। इन दिनों सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं। इनमें पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। इस बार सूर्य बुधवार को रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो 8 जून को तक रहेगा। इस बार नौतपा से पहले मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हवाओं के चलने के बाद पारा काफी नीचे आ चुका है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम के इस मिजाज का असर नौतपा में रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो इन नौ दिनों में जहां न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 34 से 43 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है। नौतपा के दिनों में बूंदाबांदी की भी पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी पूर्वानुमान है। इस बार नौतपा से पहले मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हवाओं के चलने के बाद पारा काफी नीचे आ चुका है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।दिनों में जहां न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री तक और अधिकतम तापमान 34 से 43 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो