script1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र, छुट्टियों की हुई घोषणा | new session of school 2020 | Patrika News

1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र, छुट्टियों की हुई घोषणा

locationखंडवाPublished: Mar 17, 2020 12:46:37 pm

शैक्षणिक सत्र की तैयारियां…नए शिक्षा सत्र में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित

Instructions to ban expensive books in private schools

Instructions to ban expensive books in private schools

खंडवा. सभी शिक्षण संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवकाश घोषित किए गए हैं।

विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 16 जून तक एवं शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 9 जून 2020 तक घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश 24 से 27 अक्टूबर, दीपावली अवकाश 12 से 17 नवंबर तक एवं शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर 2020 तक घोषित किए गए हैं।
शिक्षकों के लिए ये दायित्व
जारी कार्यक्रम अनुसार, 10 से 15 जून के दौरान शिक्षक स्कूलों की स्वच्छता योजना, प्रयोगशालाओं की तैयारियां, माहवार शिक्षण, शैक्षणेत्तर गतिविधियों के आयोजन की समय सारणी, लेसन प्लान, पालक शिक्षक संघ से अधिकाधिक नामांकन तथा ठहराव दर के लिए भेंट, बैठकें, फीडिंग, मिडिल स्कूल से कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए संपर्क, ब्रिज कोर्स तथा रिमेडियल टीचिंग व अन्य गतिविधियां संचालित करेंगे।
उच्च शिक्षा विभाग- 11 मई से स्नातक व 21 मई से स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश होगा प्रारंभ
सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में ऑनलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इ-प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारिणी जारी कर दी है। स्नातक स्तर पर 11 मई से तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 21 मई से तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया होगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा अन्य दो चरणों में केंद्रीयकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग प्रस्तावित होगी। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों, पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वॉइस फिलिंग कर सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाएं आयोजित करने तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। इ-प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत 1 से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पोर्टल पर पाठ्यक्रम, विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की संबद्धता अपलोड करना अनिवार्य होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो