रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक, एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित
खंडवाPublished: Jun 06, 2023 12:31:52 pm
खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर स्टेशन पर 2 से 3 घंटा देरी से पहुंची ट्रेनें


Non interlocking block at railway station, a dozen trains affected
खंडवा. खंडवा-भुसावल रेल मार्ग पर रविवार दोपहर डोंगरगांव रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने तीन घंटे का नॉन इंटरलॉकिंग ( एनआइ ) वर्क के लिए ब्लॉक लिया। इसके कारण खंडवा स्टेशन के दोनों छोर से लेकर नेपानगर, बुरहानपुर तक रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन दोनों तरफ से ट्रेनें प्रभावित हुईं। ब्लॉक के दौरान कई ट्रेनों को आउटर पर घंटेभर रोक दिया गया। कई ट्रेनें तीन-चार घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। भीषण गर्मी में स्टेशन से लेकर आउटर पर खड़ी ट्रेनों में यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेनें खंडवा, नेपानगर, भुसावल, बगमार सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी रहीं।